HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

कुश्ती पूरे विश्व में लोकप्रिय – डॉ. सैजल

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

सोलन  :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि कुश्ती भारत का पारम्परिक खेल है और वर्तमान में कुश्ती पूरे विश्व में लोकप्रिय है। डॉ. सैजल आज राज्य स्तरीय शूलिनी मेला-2022 के अवसर पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर उपस्थित पहलवानों और अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।

डॉ. सैजल ने कहा कि शूलिनी मेला के अवसर पर आयोजित होने वाली दंगल प्रतियोगिता ने देश एवं प्रदेश को अनेक उच्च स्तरीय पहलवान दिए हैं। उन्होंने आशा जताई कि इस वर्ष की दंगल सभी के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेन्द्र शर्मा ने दंगल के लिए स्थापित अखाड़े का विधिवत पूजन कर दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।  

पंचायत समिति सोलन के उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, नगर निगम सोलन वार्ड नम्बर 9 के पार्षद शैलेन्द्र गुप्ता, सोलन केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र सूद, बघाट बैंक के उपाध्यक्ष संजीव सूद, उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी सहित भाजपा तथा भाजयुमो के पदाधिकारी तथा जि़ला के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।