HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कुल्लू :  दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, 1 घायल

By Sandhya Kashyap

Published on:

road accident

Summary

कुल्लू ; प्रदेश के जिला कुल्लू में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। पहला हादसा सोमवार रात को तलोगी के आसपास हुआ, जहां एक स्कूटी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कूटी चालक की मौत ...

विस्तार से पढ़ें:

कुल्लू ; प्रदेश के जिला कुल्लू में दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। पहला हादसा सोमवार रात को तलोगी के आसपास हुआ, जहां एक स्कूटी सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में स्कूटी चालक की मौत हो गई। 

जबकि सोमवार रात करीब 10:30 बजे बजौरा में ब्यास नदी पर बने पुल से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार पुल से करीब 40 फीट नीचे जा गिरी है। जिसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया, जानकारी के अनुसार फोरलेन पुल के पास हुए हादसे में कार चालक मदन (40) पुत्र बचन सिंह निवासी खुडेर तहसील सुंदरनगर जिला मंडी तथा प्रकाश चंद्र (51) पुत्र ध्यान राम गांव जलोह तहसील सलूनी जिला चंबा की मौत हो गई है। वहीं, जिया-रामशिला फोरलेन पर हुए हादसे में राज प्रकाश(42 ) पुत्र राम प्रकाश ठाकुर गांव शमशी कुल्लू की मौत हुई है। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।