Jairam Thakur : सरकार ने मंदिरों से पैसा लेने की नोटिफिक्सेशन अभी तक वापस नहीं लिया है
शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने कहा कि सरकार कहती है कि ‘हमारी सरकार’ है विपक्ष क्यों आवाज़ उठाता है तो सरकार को यह बात मैं साफ़ कर देना चाहता हूँ कि एक भी हिमाचली को अगर दर्द होगा तो भारतीय जनता पार्टी आवाज़ उठाएगी ही।

सरकार इस तरह से संवेदनहीन हो जाएगी, इस बात का अंदाज़ा भी नहीं लगाया जा सकता है। आज प्रदेश की सरकार इस कदर संवेदनहीन हो गई है कि जो काम शुरू तक नहीं हुआ है उसे सरकार कह रही है कि पूरा कर दिया है। इससे हैरानी की बात और क्या हो सकती है?
विपक्ष को तो छोड़िए सत्ता पक्ष के विधायकों को भी नहीं पता कि उनके क्षेत्र में कहाँ पर आदर्श स्वास्थ्य संस्थान हैं। आज झूठा प्रचार करके सुक्खू सरकार केंद्र सरकार द्वारा देश के हर जिले में बनाए जाने वाले स्वास्थ्य संस्थान और कैंसर केयर संस्थानों का भी श्रेय स्वयं लेना चाहती है। जैसे बाकी के कामों का श्रेय ले रही है।
Jairam Thakur ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है और सदन के भीतर भी झूठ बोल रही है। हर बात का जवाब सरकार झूठ से ही दे रही है। जो चीजें प्रदेश की जनता भुगत रही है, उस बारे में सरकार झूठ बोल रही है। यह नई परंपरा सरकार ने डाली है कि हर बात पर झूठ बोला जाए।
23 लाख महिलाओं की जगह 30 हज़ार महिलाओं को एक बार सम्मान निधि देकर कह रहे हैं गारंटी पूरी हो गई। क्या इस तरह से गारंटी पूरी होती है? सरकार ने ठान रखा है कि वह कोई काम नहीं करेगी सिर्फ झूठ बोलकर काम चलाएगी। ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने को है और सरकार के पास अपना एक भी काम नहीं है।
नेता प्रतिपक्ष Jairam Thakur ने कहा कि जिस तरह से यह सरकार काम कर रही है, उससे प्रदेश में कोई भी संतुष्ट नहीं है। क्योंकि सरकार कोई काम कर ही नहीं रही है। जब सरकार कोई ग़लत फैसला लेगी तो विपक्ष उसका जमकर विरोध करेगी। इस बात से सरकार को नाराज़गी नहीं होनी चाहिए। यह हमारा दायित्व है। मंदिर से पैसा लेने के मामले में सरकार ने नोटिफ़िकेशन की लेकिन उसे अभी तक वापस नहीं की।
सुखशिक्षा योजना को शुरू करने के लिए मदर टेरेसा मातृ वत्सल योजना को बंद करके शुरू की। योजना वही उसमें थोड़ा बहुत फेर बदल करके उसका नाम अपने नाम से कर दिया। वात्सल्य योजना जो केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है वह योजनाएं भी निःसहाय बच्चों और समाज के अन्य उपेक्षित वर्गों के भले के लिए चलाई जा रही है। उसका क्या हुआ? सरकार पहले ग़लत काम करेगी, ग़लत तथ्य भी प्रस्तुत करेगी इसके बाद विपक्ष पर ही सवाल उठाएगी। सरकार सदन में ग़लत तथ्य देकर सरकार चलाने की योजना को बंद करना होगा क्योंकि इससे किसी का भला नहीं होने वाला है।