HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

उत्तराखंड: इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती, कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर

By Sushama Chauhan

Published on:

उत्तराखंड: इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती, कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर

Summary

उत्तराखंड: इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती, कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर

विस्तार से पढ़ें:

उत्तराखंड

उत्तराखंड: हम भले ही कितने भी मॉडर्न क्यों न हो जाएं, भारत की आधी से ज्‍यादा जनसंख्‍या आज भी गांवों में निवास करती है। ऐसे में बात अगर उत्तराखंड की करें, तो यहां 16 हजार से भी ज्‍यादा गांव हैं। माणा इस राज्य का सबसे सुंदर और अंतिम गांव है। लेकिन हिमालय की गोद में बसा मंडल गांव भी काफी ज्यादा खूबसूरत है।

उत्तराखंड: इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती, कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर
उत्तराखंड: इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती, कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर


मंडल गांव उत्तराखंड राज्‍य के चमोली जिले से 13 किमी की दूरी पर स्थित है। यहां का खूबसूरत नजारा आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। इस गांव के आसपास कई देखने लायक जगह मौजूद हैं। अगर आप आने वाले महीनों में उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको एक बार मंडल जरूर जाना चाहिए। यह गांव केवल अपनी मनमोहक सुंदरता के लिए नहीं बल्कि राजसी ट्रैक के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है। (सभी तस्वीरें-)

रुद्रनाथ ट्रेक

उत्तराखंड: इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती, कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर

रुद्रनाथ ट्रेक मंडल गांव से पहुंचा जा सकता है। यहां का रास्ता बहुत ही खूबसूरत है, जोकि हरे-भरे घास के मैदानों और गढ़वाल हिमालय की धरती से होकर गुजरता है। मंडल गांव से रुद्रनाथ ट्रैकिंग करते वक्त आप अनुसूया देवी मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।

कल्पेश्वर ट्रेक

उत्तराखंड: इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती, कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर

मंडल की यात्रा करने के दौरान कल्पेश्वर ट्रेक भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। यह ट्रेक मंडल गांव से हंसा बुग्याल से शुरू होकर रुद्रनाथ तक जाता है। यहां से आपको डुमक गांव की तरफ जाना होगा और फिर आप कल्पेश्वर के लिए अपना रास्ता तय कर लेंगे।

अनुसूया देवी मंदिर ट्रेक

उत्तराखंड: इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती, कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर

अनुसूया देवी मंदिर मंडल गांव से 5 किमी की पैदल दूरी पर है। यह अत्रि मुनि आश्रम के पास से होकर गुजरता है, जिसका नजारा आपको पूरी तरह से रोमांचित कर देगा। उत्तराखंड के लोगों की संस्कृति में अनुसूया देवी मंदिर का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए अपनी यात्रा के दौरान इस जगह के दर्शन जरूर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चोपता

उत्तराखंड: इस गांव में स्वर्ग से बरसती है खूबसूरती, कदम रखते ही सारा तनाव हो जाता है दूर

चोपता भी रुद्रप्रयाग जिले में एक छोटा सा गांव है। आप चाहें तो मंडल गांव से चोपता के रास्ते पर भी ट्रेक कर सकते हैं। इस यात्रा के दौरान मंडल गांव की बर्फ से ढकी वादियां आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। वास्तव में इस समय आप मंडल गांव की प्राचीन सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।

मंडल कब जाएं

वैसे तो मंडल एक हिल स्टेशन है, जहां आप सालभर में कभी भी जा सकते हैं। लेकिन यहां घूमने का सबसे अच्‍छा समय अक्टूबर से लेकर अप्रैल के बीच है। इस समय आप यहां के मौसम को एन्जॉय कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सर्दियों में यहां स्नोफॉल होता है, जिसकी वजह से रास्ते बंद हो जाते हैं। वहीं मानसून में यहां बहुत ज्‍यादा बरसात होती है, जिससे लैंडस्लाइड का खतरा बना रहता है।

मंडल कैसे पहुंचे

अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं, तो मंडल का नजदीकी एयरपोर्ट देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है। यह मंडल से 243 किमी दूरी पर है। यहां से मंडल के लिए आप कैब या टैक्सी ले सकते हैं। वहीं अगर आपका प्लान ट्रेन से है, तो मंडल का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन है। मंडल से इसकी दूरी 225 किमी है। यहां से आपको टैक्सी लेकर मंडल पहुंचना होगा।

ये भी पढ़ें दिल्ली: नहीं पड़ेगी प्लानिंग की जरूरत 5 घंटे की दूरी पर है ये हिल स्टेशन:

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !