HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

उत्तराखंडः मेनका गुंज्याल ने स्प्रिंट रेस में जीता गोल्ड मेडल

By Alka Tiwari

Verified

Published on:

Follow Us

मेनका गुंज्याल ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। मेनका ने चौथे खेलो इंडिया के तहत गुलमर्ग कश्मीर स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड मेडल जीता है। इसके साथ ही मेनका ने स्की पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग 4500 मीटर से अधिक ऊंची पीर पंजाल रेंज सार्क फिंन स्कीइंग डाउन सिल्वर मेडल जीता है।

मेनका गुंज्याल ने स्प्रिंट रेस में गोल्ड और वर्ट रेसिंग में सिल्वर मेडल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ की रहने वाली मेनका ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। मेनका ने खेलो इंडिया के तहत गुलमर्ग कश्मीर स्कीइंग पर्वतारोहण स्प्रिंट रेस में गोल्ड और स्की पर्वतारोहण वर्ट रेसिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किए हैं। जिसके बाद से प्रदेश में खुशी की लहर है। मेनका के गृह क्षेत्र में उनकी इस उपलब्धि के बाद खुशी का माहौल है।

बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई बैठक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मेनका गुंज्याल

धारचूला के गुंजी गांव की हैं मेनका

आपको बता दें कि मेनका गुंज्याल सीमांत पिथौरागढ़ जिले के विकासखंड धारचूला के गुंजी गांव की रहने वाली हैं। मेनका पर्वतारोहण के क्षेत्र में लगातार अपनी पहचान बना रहीं हैं। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में मेडल हासिल कर उन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिसके बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि घर आने पर मेनका का धारचूला में भव्य स्वागत किया जाएगा।

मेनका ने पहले हरनाम सिंह टिब्बा चोटी की थी फतह

बता दें कि इस से पहले मेनका गुंज्याल ने कला बड़ाल के साथ लद्दाख और हिमाचल की सरहद से लगने वाले जिंगजिबार के पास 5,600 मीटर ऊंची चोटी माउंट हरनाम सिंह टिब्बा चोटी को फतह किया था। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें बधाई दी थी।

--advertisement--

read also