आर्टिकल-370: के रास्ते में ये फिल्म बन सकती है रोड़ा
यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर ये फिल्म इतनी आसानी से हार मानने के लिए तैयार नहीं है। 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हर दिन अच्छा बिजनेस कर रही है। बुधवार का दिन भी काफी अच्छा साबित हुआ।
आर्टिकल 370 को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 13 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ने 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी।
द सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यामी गौतम आदित्य धर के निर्देशन में बनी आर्टिकल-370 में एक बार फिर से दमदार एक्शन करती हुई दिखाई दीं। उन्होंने अपने अभिनय से हर जगह से वाहवाही लूटी। रिलीज से पहले आर्टिकल-370 की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। उनकी तारीफ भी काफी फायदेमंद साबित हुई और मूवी को थिएटर में भर-भरकर ऑडियंस मिली।
मंगलवार को 1.75 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन करने वाली यामी गौतम की पॉलिटिकल ड्रामा मूवी ने बुधवार को भी अपनी पकड़ मजबूत रखी। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्टिकल-370 ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे में 1.66 करोड़ का बिजनेस किया।
आर्टिकल-370 के कलेक्शन की बात करें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने नेट कलेक्शन अब तक 56.01 करोड़ तक किया है। हालांकि, यामी गौतम स्टारर इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन इंडिया में 62 करोड़ के आसपास का हुआ है।
आर्टिकल-370 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने से अब भी काफी दूर है, लेकिन वर्ल्ड वाइड इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए महज 25 करोड़ रुपए कमाने है। आर्टिकल-370 बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ कमाने के नजदीक पहुंच सकेगी या नहीं इसका फैसला कल होगा जब अजय देवगन और आर माधवन की ‘शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी।