Paonta Sahib : 22 नवंबर तक इसी मार्ग से जाना होगा
सिरमौर जनपद में आंज भोज का सारा यातायात आज से आंज भोज के केंद्र बिंदु राजपुर बाजार से नहीं बल्कि साथ लगते दिघाली गांव से होकर ऊपरी क्षेत्र में प्रवेश करेगा। पिछले कल राजपुर गांव के प्रधान अश्विनी सिंगला ने यह आदेश जारी किए थे। उन्होंने बताया आगामी 22 नवंबर तक आंज भोज के अंबोया से राजपुर, अगरो, नघेता, टोरू भैला, शिवा सुनोग, डांडाआंज, कलाथा, भडाना बनौर जाने के लिए सभी अंबोया टिक्का राम के मोड से बाया दिघाली से होकर राजपुर बाजार में जा सकता है।
उपरोक्त, साथ लगते सभी गांवों को जाने के लिए वो नवनीत शर्मा जनरल के कपूर एसोसिएटस मोड़ से राजपुर बाजार ना आकर वहीं से बाया मुड़कर उपरी सभी गांवों को जाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि राजपुर बाजार के मंगलू के मोड से लेकर आस्था वर्कशॉप तक लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क टूटने के कारण इंटरलॉक टाइल्स लगाने का निर्माण कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि नियम तोड़ने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। चूंकि यह निर्माण कार्य सभी लोगों सुविधाओं के लिए ही ओर जगह पर सड़क बहुत टूटी फूटी है जो हादसों को न्योता दे रही है।उन्होंने लोगों से इस जनहित कार्य के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। अगरो निवासी देवराज पुंडीर, रघुबीर सिंह, नवनीत शर्मा, संतोष गोयल, कर्ण नेगी, रमेश चौहान सभी लोगों बताया कि लोगों को इस सामाजिक कल्याण के कार्य में विभाग और स्थानीय पंचायत को सहयोग देना चाहिए ताकि लोगों के लिए बेहतर सड़के बन सके।
गौरतलब है कि इन दिनों राजपुर रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर इण्टर लॉक टाइल्स लगाने का काम शुरू किया जा रहा है जिसमें यातायात के निर्माण कार्य पर चलने से इण्टर टाइल्स टूट सकती हैं। इसलिए ऊपरी सभी यातायात को वाया दिघाली मोड़ा गया है। आंज भोज की तक़रीबन आधी सड़क पिछली बरसात में टूट चुकी है।
अंबोया के सहकारी राशन डिपो के साथ सड़क टूट चुकी है जहां आए दिन जाम की संभावना रहती है। इसलिए विभाग निर्माण कार्य कर रहा है। कई बार लोगों को वहां जाम से परेशान होते हुए देखा जा गया। पूर्व वाला से निकिता और ऊपरी क्षेत्र के लिए अभी हाल में ही लोक निर्माण विभाग ने पक्की सड़क का निर्माण करवाया था जो बरसात की भेंट तकरीबन चढ़ चुका है।
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ योगेश शर्मा ने बताया कि इस जगह पर सड़क बहुत टूटी हुई है। यहां पानी के बहाव के कारण तारकोल से सड़क सुरक्षित नहीं है। इसलिए यहां इंटरलॉक टाइल्स लगाई जा रही है। उन्होंने लोगों से Paonta Sahib जाने के लिए वाया दिघाली की सड़क को उपयोग करने की अपील की है।
Also read : PAONTA SAHIB
उधर इस मामले में Paonta Sahib के SDM गुंजीत चीमा ने बताया कि प्रशासन लोगों की बेहतरी के लिए सड़क निर्माण कार्य करवा रहा है । लोगों को भी इस सामाजिक कल्याण के कार्य में पंचायत और विभाग को सहयोग देना चाहिए।