श्री रेणुका जी : जिला मुख्यालय नाहन के पवित्र स्थान रेणुका बांध परियोजना में महाप्रबंधक के पद को भरा गया है। जिससे मुख्य अभियंता ई. महेन्द्र कपूर ने नये जीएम का पदभार ग्रहन कर लिया है। इससे पूर्व वह किन्नौर जिले की एकृत्रित कासंग जल विध्यूत परियोजना मे महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। पदभार ग्रहन करने के साथ ही उन्होंने बुधवार से अपनी सेवाएं आरम्भ कर दी हैं।
रेणुका बाँध परियोजना में बीती नौ मई से ही महाप्रबंधक का पद रिक्त चला आरहा था। पूर्व महाप्रबंधक रुप लाल का तबादला करके उन्हें शिमला भेजा गया था। उनके स्थान पर महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार उप महाप्रबंधक सुनील ठाकुर को सौंपा गया था। पदभार ग्रहण करते ही सुन्दरनगर निवासी नये महाप्रबंधक महेन्द्र कपूर ने कहा कि बाँध निर्माण कार्य को अविलंब शुरु करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। जिसको लेकर वह पहले दिन से ही प्रयास मे जुट गए है। बाँध निर्माण से जुडे दस्तावेजों का अध्ययन करना शुरु कर दिया है।
बुधवार को सर्वप्रथम उन्होंने ने अपने अधीनस्थ अधिकारी के साथ बैठक करके बाँध निर्माण से जुडी तमाम गतिविधियों का आंकलन किया। इससे पूर्व बाँध परियोजना के उप महाप्रबंधक सुनील ठाकुर व संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने कार्यालय पहूँचने पर उनका स्वागत किया तथा बाँध निर्माण की अबतक की गतिविधियों से उन्हे अवगत करवाया। महाप्रबंधक ने इस बीच रेणुका बाँध स्थल का निरीक्षण भी किया।