अग्र समाज के लोग समाज और राष्ट्र सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं : डा. बिन्दल

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

नाहन : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने आज नाहन में महाराजा अग्रसेन की जयंती पर हवन-यज्ञ में भाग लिया और अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने महाराजा अग्रसेन की जन्म जयंती पर समस्त देशवासियों को प्रदेशवासियों को बधाई भी दी।

डा. बिन्दल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन महामानव थे जिन्होंने लंबे संघर्ष के महाभारत काल में भगवान श्री कृष्ण के सानिध्य में पांडवों की ओर से युद्ध किया। ततपश्चात यह तय किया के देश की स्मृद्धि जब तक कृषि-बागवनी की वृद्धि नहीं होगी तब तक संभव नहीं है। उन्होंने कृषि, बागववानी  दूध, दही के अलावा गाय- और पशु कल्याण की दिशा में विशेष कार्य किये।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि  महाराजा आगरासेन के राज्य में दुनिया का सबसे पहला समाजवाद विकसित हुआ जहां हर गरीब से गरीब व्यक्ति को भी समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का सुनहरा अवसर उपलब्ध था। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने ‘‘एक रुपया और एक इंट’’ के अपने सिद्धांत को सामाजिक संकल्प बनाते हुए साधन विहीन व्यक्ति का सहयोग करके उसे समाज के समकक्ष खड़ा किया।

डा. बिन्दल ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि अग्र समाज के लोग आज समाज और राष्ट्र सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनय गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग,  प्रकाश जैन, देवेंदर अग्रवाल, संजय गोयल, मनीष अग्रवाल,  योगश गुप्ता,  धीरज गुप्ता, नीति अग्रवाल, सरोज बंसल व अग्र समाज के अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment