HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

----

अंतरराष्ट्रीय Shri Renuka Ji मेले का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Shri Renuka Ji बांध का निर्माण कार्य शीघ्र होगा आरम्भ: मुख्यमंत्री

जिला सिरमौर में आज अंतरराष्ट्रीय Shri Renuka Ji मेले का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ददाहू में भगवान परशुराम की पालकी को कंधा देकर शोभायात्रा की अगुवाई की।

अंतरराष्ट्रीय Shri Renuka Ji मेले का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले और त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के अभिन्न अंग हैं। इस प्रकार के आयोजन स्थानीय लोगों को अपनी विशिष्ट लोक कला, संगीत, नृत्य और रीति-रिवाजों की अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करते हैं और भावी पीढ़ी प्रदेश की संस्कृति से रू-ब-रू होती है। उन्होंने कहा कि राज्य में मेले और त्यौहार पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र होते हैं और देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक इनमें भाग लेते हैं।

इसके उपरान्त, मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष वह अस्वस्थ होने के कारण मेले में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन इस वर्ष पहली बार मेले में आकर उन्हें अत्यधिक प्रसन्नता हुई है। उन्होंने कहा कि मेले और उत्सव हमें धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरणा देते हैं।

Also read : Shri Renuka Ji मेले के लिए अस्थाई पुल व देवताओं के लिए पंडाल  लगभग तैयार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि Shri Renuka Ji बांध का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। एफसीए क्लीयरेंस के कारण परियोजना लंबित है, लेकिन सभी बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने भगवान परशुराम और माता Shri Renuka Ji मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश में शांति व समृद्धि की कामना की। उन्होंने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर लगभग 300 महिलाओं द्वारा महानाटी भी प्रस्तुत की गई।

--advertisement--

सांसद सुरेश कश्यप, विधायक अजय सोलंकी, सुखराम चौधरी, रीना कश्यप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, पूर्व विधायक किरनेश जंग, कांग्रेस नेता दयाल प्यारी, उपायुक्त सुमित किमटा और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।