HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हॉलीवुड: चीथड़े उड़ाने लौट आया वुल्‍वरीन, ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स ने 2 मिनट में मचा द‍िया धमाल

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

हॉलीवुड: मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 34वीं फिल्म ‘डेडपूल 3’ की रिलीज का फैंस बेसब्र होकर इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने फैंस को एक तोहफा दिया। इस दो सुपरहीरो वाली मूवी का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही ये भी कंफर्म हो गया है कि ‘एक्स-मैन’ सीरीज के फेमस किरदार वुल्‍वरीन यानी लोगन की वापसी हो रही है। डेडपूल एंड वुल्‍वरीन के 2 मिनट 25 सेकेंड के टीजर में दिखाया गया है कि Wade Wilson अपने करीबियों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

हॉलीवुड: चीथड़े उड़ाने लौट आया वुल्‍वरीन, ह्यू जैकमैन और रयान रेनॉल्ड्स ने 2 मिनट में मचा द‍िया धमाल
डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ का टीजर हुआ रिलीज

डेडपूल 3 का ऑफिशियल नाम ‘डेडपूल एंड वुल्‍वरीन’ है। इसमें दुश्मनों से लोहा लेने के लिए दो सुपरहीरो आएंगे। जब Wade Wilson को मदद की जरूरत होगी, तब ह्यू जैकमैन अपने फेमस किरदार वुल्‍वरीन बनकर आएंगे और नुकीले नाखूनों से दुश्मनों का सफाया करेंगे। टीजर के आखिरी में उनकी थोड़ी-सी झलक दिखाई गई है। फिल्म के रिलीज होने में अभी वक्त है। ये इसी साल रिलीज होगी, लेकिन अभी 6 महीने का वक्त है। ये फिल्म 26 जुलाई 2024 को रिलीज होगी।

वुल्‍वरीन की कथित तौर पर हो गई थी मौत

‘डेडपूल 3’ इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। बाकी दोनों फिल्मों को फैंस ने बहुत पसंद किया गया था। वुल्‍वरीन के लोगन की साल 2017 में कथित तौर पर मौत हो गई थी। अब इस कैरेक्टर की भी वापसी हो रही है, जिससे फैंस बहुत एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें ……………….. BOLLYWOOD,Movie Review