HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हिमाचल में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने पर लगा प्रतिबंध, सैंपल फेल होने के बाद लिया फैसला

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हिमाचल के सोलन में 20 फरवरी को भरे थे सात सैंपल हिमाचल प्रदेश में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है। सैंपल फेल होने पर पर यह फैसला लिया गया। सोलन, शिमला, बिलासपुर और अन्य शहरों में इनके सैंपल भरे गए थे। इसमें हानिकारक ...

विस्तार से पढ़ें:

हिमाचल के सोलन में 20 फरवरी को भरे थे सात सैंपल

हिमाचल प्रदेश में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने पर स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है। सैंपल फेल होने पर पर यह फैसला लिया गया। सोलन, शिमला, बिलासपुर और अन्य शहरों में इनके सैंपल भरे गए थे। इसमें हानिकारक केमिकल पाया गया है। 

हिमाचल में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने पर लगा प्रतिबंध, सैंपल फेल होने के बाद लिया फैसला

हिमाचल के सोलन में 20 फरवरी को शहर से सात सैंपल भरे थे, जिन्हें जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा था। कैंडी में रोडामाइन-बी केमिकल है, जिससे कैंसर हो सकता है। सरकार ने संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

हिमाचल के सोलन नगर निगम के खाद्य सुरक्षा विभाग ने पिंक, ऑरेंज, पर्पल, येलो, सी ग्रीन, व्हाइट और ग्रीन-पर्पल मिक्स कॉटन कैंडी के सैंपल भरे थे। सूचना थी कि कॉटन कैंडी को गुलाबी रंग देने के लिए रोडामाइन-बी का इस्तेमाल किया जाता है। यह केमिकल सेहत के लिए हानिकारक होता है। वहीं रोडामाइन-बी का खाने की वस्तुओं में इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है। 

हिमाचल स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने बताया कि प्रदेश में कॉटन कैंडी बेचने और बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Also Read : हिमाचल में दो दर्दनाक सड़क हादसों में पांच की मौत, एक घायल  https://rb.gy/7f21yd

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now