हिमाचल : हिमाचल के बेरोजगारों के लिए एक राहत भरी खबर है। सरकार ने कुछ पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे है। हालांकि यह आवेदन अलग-अलग विभागों में है। लेकिन बेरोजगारों के लिए कुछ राहत दे सकती है। बात की जाये बीते वर्ष की तो बेरोजगारों को नाकाफी रोजगार मिला है। हिमाचल सरकार ने ओपीएस का तोहफा देकर कर्मचारियों को तो खुश कर दिया है परन्तु रोजगार की आस में बैठे लाखो युवाओ की नाराजगी से हिमाचल सरकार को जूझना पड़ रहा है। रोजगार ना मिलने से युवाओ का गुस्सा और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसका करना यह है कि रोजगार की आस में बैठे युवको की उम्र भी बढ़ती जा रही है और फिर वह आवेदन योग्य नहीं रह जाते।
हिमाचल सरकार ने अपनी चुनावी गारंटी में 1 लाख युवाओ को नौकरी देने का वायदा किया था जो धरातल पर कहीं दिख नहीं रहा है। आकंड़ो की माने तो हिमाचल में पिछले तीन साल 1 जनवरी 2023 तक प्रदेश के मात्र 39,779 युवाओं को रोज़गार मिला। जबकि हिमाचल में 14 लाख के करीब बेरोजगार हैं।
इन पदों पर होनी है भर्ती
खैर हम बात कर रहे है अभी अलग अलग विभागों में निकले आवेदनों की। हिमाचल सरकार ने हिमाचल प्रदेश जल विभाग में पैरा पंप आपरेटर, पैरा फिटर और मल्टी वर्कर के लिए कुल्लू में 45 पदों के लिए आवेदन मांगे है। जिसमे 9 फरवरी से 27 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। मंडी में 20 पद, आवेदन की तिथि 9 फरवरी से 23 फरवरी तक. केलोंग में 28 पद आवेदन की तिथि 9 फरवरी से 27 फरवरी, बग्गी में 34 पद आवेदन की तिथि 4 फरवरी से 23 फरवरी है।
हिमाचल प्रदेश जल विभाग में भर्ती
हिमाचल प्रदेश जल विभाग में पैरा पंप आपरेटर, पैरा फिटर और मल्टी वर्कर के लिए गगरेट में 40 पदों के लिए आवेदन की तिथि 4 फरवरी से 17 फरवरी है। नूरपुर में 17 पदों के लिए 2 फरवरी से 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। थुरल में 48 पद आवेदन की तिथि 2 फरवरी से 15 फरवरी है। बद्दी में 45 पदों के लिए आवेदन की तिथि 2 फरवरी से 17 फरवरी तक है। पधर में २० पदों के लिए 5 फरवरी से 15 फरवरी तक आवेदन मांगे गए है। शाहपुर में 60 पदों के लिए 2 फरवरी से 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।
HIMACHAL GOVT. : एक साल के कार्यकाल में इतने को हिमाचल सरकार ने दिया रोजगार https://rb.gy/i1ap0w
आनी में २० पदों के लिए 2 फरवरी से 17 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। कटरैन में 40 पदों के लिए 1 फरवरी से 27 फरवरी तक, अम्ब में 40 पदों के लिए 1 फरवरी से 14 फरवरी तक, डलहौजी में 56 पदों के लिए 1 फरवरी से 15 फरवरी तक, बिलासपुर में 40 पदों के लिए 31 जनवरी से 19 फरवरी तक, ऊना डिवीज़न 1 में २० पदों के लिए 30 जनवरी से 15 फरवरी तक, नालागढ़ में 29 जनवरी से 14 फरवरी तक और नाहन में 40 पदों के लिए 29 जनवरी से 27 फरवरी तक आवेदन मांगे गए है।
यहाँ देखें : https://rb.gy/g65mfu
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश विधानसभा में अलग अलग विभागों के लिए कुल 35 पदों पर आवेदन मांगे गए है जिसकी अंतिम तिथि 26 फरवरी है। वहीँ हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में भी अलग अलग पदों के लिए कुल 18 पर आवेदन मांगे गए है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला ने जूनियर ऑडिटर के लिए 37 पदों, जेओए (एकाउंट्स) के 42 पदों, आयुर्वेदिक फार्मेसी ऑफिसर के 41 पदो के लिए आवेदन मांगे है जिसमे अंतिम तिथि 08 मार्च है।
आईजीएमसी शिमला में अलग-अलग विभाग में कुल 5 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है जिसमे 10 फरवरी से 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते है।