HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई की बैठक आयोजित, “केंद्रीय हाटी समिति” के कार्यों को सराहा 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

हाटी केस को जीतने का जताया भरोसा  आज हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई की एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फकीरचंद चौहान ने की। इस बैठक में सभी लोगों ने “केंद्रीय हाटी समिति” द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की। बैठक में सभी लोगों ने सर्वसम्मति ...

विस्तार से पढ़ें:

हाटी केस को जीतने का जताया भरोसा 

आज हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई की एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय हाटी समिति के उपाध्यक्ष फकीरचंद चौहान ने की। इस बैठक में सभी लोगों ने “केंद्रीय हाटी समिति” द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रशंसा की। बैठक में सभी लोगों ने सर्वसम्मति से केंद्रीय Haati समिति को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में चल रहे केस की पैरवी करने के लिए एवं आने वाले समय में सुप्रीम कोर्ट में केस चलने के लिए “आर्थिक सहयोग” देने की बात की। 

हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई की बैठक आयोजित, "केंद्रीय हाटी समिति" के कार्यों को सराहा 

Also Read : haati

Haati समिति में उपस्थित युवाओं ने कहा कि हमारे पूर्वजों के अथक परिश्रम के बाद हमें “Haati कानून” मिला है और कुछ शरारती तत्वों ने इस कानून को रद्द करने के लिए हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में केस डाला है, जो की बहुत दुखद है। 

देर सवेर हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट में भी हम इस केस को जीतेंगे ऐसा हम सभी युवाओं को विश्वास है। लेकिन बड़े दुख की बात है कि कुछ शरारती तत्वों ने हमारे युवाओं का भविष्य खराब करने के लिए युवाओं के साथ खिलवाड़ एवं उनका समय बर्बाद किया। 

हाटी समिति चंडीगढ़ इकाई की बैठक आयोजित, "केंद्रीय हाटी समिति" के कार्यों को सराहा 

इस बैठक में Haati समिति चंडीगढ़ के कानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, राजेश शर्मा, केडी चौहान, अनिल चौहान, गौरव, किरनेश चौहान, प्रियांशु सूर्य, रजत चौहान, आयुष चौहान इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now