HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

सिरमौर के युवाओं को अब लुधियाना और मोहाली में मिलेगा निःशुल्क एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

नाहन :  हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से जिला सिरमौर के पढ़े लिखे युवाओं को अब लुधियाना और मोहाली के केंद्रों में निःशुल्क आठ तरह के एडवांस कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने दी।उन्होंने बताया कि सी-डैक मोहाली में होने वाले पांच ...

विस्तार से पढ़ें:

नाहन :  हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से जिला सिरमौर के पढ़े लिखे युवाओं को अब लुधियाना और मोहाली के केंद्रों में निःशुल्क आठ तरह के एडवांस कोर्सों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह जानकारी जिला समन्वयक मोनिका ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि सी-डैक मोहाली में होने वाले पांच कोर्स एडवांस कोर्स ऑन साइबर सिक्योरिटी, डाटा साइंस एंड एनालाइटिक्स, इंडस्ट्रीयल ऑटोमेशन एंड रोबोटिक्स, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस यूजिंग पॉयथोन, वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट विद एंगुलार एंड पीएचपी की अवधि तीन माह रहेगी। जबकि इन सभी कोर्सों के लिए शैक्षणिक योग्यता बीई, बीटेक, बीसीए, बीएससीआईटी, एमसीए, एमएससी आईटी रहेगी। लुधियाना केंद्र में करवाए जाने कोर्सों की अवधि छह माह रहेगी। चयनित युवाओं को 2000 रुपये बतौर सिक्योरिटी जमा करवाना होगा। जोकि कोर्स समाप्त होने पर देय होगा। इच्छुक युवा 25 जून तक पंजीकरण कर सकेगे।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान रहने की सुविधा भी निःशुल्क रहेगी।  बताया कि इच्छुक युवा अपना नाम, आयु, पता और शैक्षणिक योग्यता रिज्यूम सहित   randeeprajput95@gmail.com पर भेजे।