संगडाह तथा राजगढ़ में लगेंगे विशेष AADHAR शिविर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

नाहन 08 जनवरी : अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एल.आर.वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खंड संगडाह तथा राजगढ़ में 9 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक जन सुविधा हेतु विशेष AADHAR शिविर लगाए जाएंगे ।

उन्होंने बताया कि विकास खंड संगडाह की ग्राम पंचायत सेर तंदुला में 9 जनवरी से 12 जनवरी तक, विकासखंड राजगढ़ की ग्राम पंचायत टिक्कर में 15 जनवरी से 20 जनवरी, ग्राम पंचायत शलाणा में 21 से 25 जनवरी तथा ग्राम पंचायत छोगटाली में यह AADHAR शिविर 26 जनवरी से 31 जनवरी तक लगाए जाएगें।

उन्होंने बताया कि इन तिथियों के दौरान प्रवीण कुमार द्वारा संचालित आधार केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाना चेता में कार्यशील आधार केंद्र बंद रहेगा।’

http://AADHAR

उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि AADHAR केंद्र में सुरक्षा व सामाजिक दूरी के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें तथा निर्धारित तिथियों अनुसार इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Leave a Comment