HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

विख्यात फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बने मानव मन्दिर के ब्रांड एम्बेसेडर

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

शिमला : राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यहां सोलन जिला के कोठू स्थित इंटीग्रेटिड मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी री-हेबिलिटेशन सेन्टर मानव मन्दिर के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में विख्यात फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का नाम औपचारिक तौर पर घोषित किया। उन्होंने राजभवन से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसके लिए विवेक अग्निहोत्री को बधाई भी दी। इस अवसर पर मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी से पीड़ित रोगी भी राजभवन में उपस्थित रहे।

विख्यात फिल्म निर्माता एवं निर्देशक विवेक अग्निहोत्री बने मानव मन्दिर के ब्रांड एम्बेसेडर

उन्होंने कहा कि मांसपेशियों से संबंधित इस रोग का उपचार संभव है और इस केंद्र में फिजियोथैरेपी, होइड्रोथैरेपी, योगा तथा प्राणायाम सहित आधुनिक मशीनों के माध्यम से उचित देखभाल की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने मन की बात कार्यक्रम में इस केंद्र की सराहना कर चुके हैं।

राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि इस केंद्र में उपलब्ध सेवाओं के प्रचार-प्रसार में विवेक अग्निहोत्री अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे और इन प्रयासों से अधिक से अधिक लोगों को इस केंद्र के सहयोग के लिए भी प्रेरित करेंगे। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे इस केंद्र से जुड़कर मानव सेवा में अपना बहुमूल्य सहयोग दें।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या बोले विवेक अग्निहोत्री 

इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जुड़े विवेक अग्निहोत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि कंेद्र की गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही उन्हें समाज सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है और वे इसमें सक्रिय रूप से सहयोग देते रहेंगे।

मानव मन्दिर में सेवाएं प्रदान कर रही उमा बाल्दी ने राज्यपाल का स्वागत किया जबकि मस्क्यूलर डिस्ट्रोफी के रोगी विपुल गोयल ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल और राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।

--advertisement--

कौन है विवेक अग्निहोत्री यहाँ देखें  https://rb.gy/laxlhr

एकीकृत मस्कुलर डिस्ट्रॉफी पुनर्वास केंद्र (IMDRC) – “मानव मंदिर”

इंडियन एसोसिएशन ऑफ मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (IAMD) ने सोलन (हिमाचल प्रदेश) में 50 बिस्तर क्षमता वाला  इंटीग्रेटेड मस्कुलर डिस्ट्रॉफी रिहैबिलिटेशन सेंटर (IMDRC) – “मानव मंदिर”  स्थापित किया है, जो मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के रोगियों और उनके परिवारों के लिए पुनर्वास और प्रबंधन प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करता है।

जनवरी 2017 में स्थापित, IMDRC मानव मंदिर   277.54 वर्ग मीटर के क्षेत्र में फैली एक सात मंजिला इमारत है। केंद्र को पर्याप्त धूप मिलती है और यह सुंदर पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ है।

पूरी इमारत व्हीलचेयर से जाने लायक है। केंद्र की शहर/दुकानों से अच्छी कनेक्टिविटी है और यह शांतिपूर्ण स्थान पर स्थित है।