विक्रमादित्य सिंह ने 102 नई मशीनों में से 14 मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
विक्रमादित्य सिंह लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री ने आज तारा देवी से 23 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के लिए खरीदी गई 102 नई मशीनों में से 14 मशीनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इन मशीनों को जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदा गया है, जिससे लगभग 10 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्दर सिंह सुक्खू का लोक निर्माण विभाग के लिए इन मशीनों की खरीददारी में सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर उपमण्डल में इन मशीनों को भेजा जाएगा ताकि आपदा या किसी और घटना से निपटने में हमें कोई भी परेशानी न हो। उन्होेंने बताया कि पिछले वर्ष बरसात से आई आपदा में जो नुकसान हुआ था, उसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने कुछ निर्णायक निर्णय लिए थे, जिस कड़ी में इन मशीनों की खरीददारी की गई है।
इस अवसर पर ईएनसी लोक निर्माण विभाग अजय गुप्ता, अधीक्षण अभियंता (मैकेनिकल) सीडी ठाकुर, अधिशाषी अभियंता (मैकेनिकल) अमित शर्मा, आर.के. चांदला, राजेश अग्रवाल तथा रोहित सूद व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also Read : PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दोलांजी मोनस्ट्री में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत https://rb.gy/w3ygoa
- Paonta Sahib : तेज रफ्तार कार ने मारी युवती को टक्कर, मौत
- राज्यपाल ने किया अंतरराष्ट्रीय Kullu दशहरे का शुभारम्भ, विभिन्न क्षेत्रों से 300 से अधिक देवता ले रहे हैं भाग
- Dr. Rajeev Bindal बोले कांग्रेस राज में वास्तव ने ना ख़ज़ाना भरा, टैक्स भी लग गया, ना विकास हुआ, संस्थान भी बंद हो गए
- Baba Siddique की हत्या के पीछे Lawrence Bishnoi Gang का हाथ! फिर से Salman Khan को दी गई धमकी, तैनात है मुंबई पुलिस
- Nikhil Kamath : भारत में स्टार्टअप चलाना, यानी डर के साए में रहना! Zerodha के फाउंडर Nikhil Kamath ने ऊगल दी कड़वी सच्चाई