लोकसभा election की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियां तेजी से तैयारियों में लग गईं हैं। आपको बता दें कि इस बीच उत्तराखंड बीजेपी की लोकसभा election के लिए प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी गई है। चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चार प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है।
उत्तराखंडः former governor का निधन, लंबे समय से थे बीमार
लोकसभा election के लिए प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी
शुक्रवार को उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने चार प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने चार प्रवक्ताओं के नामों का ऐलान कर दिया है। जिसमें चमोली से सतीश लखेड़ा, नैनीताल से गीता ठाकुर, देहरादून से कमलेश रमन और अल्मोड़ा जिले से गौरव पांडे को प्रवक्ता बनाया है।