HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बॉलीवुड: राम मंदिर से लौटकर अमिताभ बच्चन ने की फैंस से मुलाकात, बेटे अभिषेक भी आए जलसा के बाहर

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

बॉलीवुड: मेगास्टार अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें हर कोई पसंद करता है। यह इन हजारों फैंस और शुभचिंतकों का प्यार है कि वे हर रविवार शाम को उनकी एक झलक पाने के लिए लीजेंड के बंगले जलसा के बाहर इकट्ठा होते हैं।

बॉलीवुड के महानायक ने हाथ जोड़कर और हाथ उठाकर फैन्स का अभिवादन किया। जब उनके फैंस फोटोज खींच रहे थे और क्लिप रिकॉर्ड कर रहे थे तो उन्होंने थंब दिखाया और बार-बार हाथ जोड़ा। वह आगे की ओर झुके और दूर खड़े लोगों की ओर इशारा किया। इसके अलावा, उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी दिल छू लेने वाले इस पल का गवाह बने। वो बालकनी पर खड़े देखे गए।

वर्कफ्रंट पर, अमिताभ बच्चन को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की एक्शन फिल्म ‘गणपथ’ में देखा गया था। विकास बहल के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके अलावा, बिग बी के पास दीपिका पादुकोण, प्रभास, कमल हासन और दिशा पाटनी के साथ ‘कल्कि 2898 ए’ सहित कई फिल्में हैं।

यह भी पढें…………… BOLLYWOOD