HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप- सीनियर पुरुष फिटनेस चैंपियनशिप आयोजित 

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप : विक्की सिंह राजपूत बने मिस्टर हिमाचल 2024  पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश राज्य बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन द्वारा 12वीं सीनियर राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप तथा चौथी सीनियर पुरुष फिटनेस चैंपियनशिप रविवार को” ग्लोबल अकैडमी पब्लिक स्कूल” में आयोजित हुईं । प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से ...

विस्तार से पढ़ें:

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप : विक्की सिंह राजपूत बने मिस्टर हिमाचल 2024 

पांवटा साहिब : हिमाचल प्रदेश राज्य बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस एसोसिएशन द्वारा 12वीं सीनियर राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप तथा चौथी सीनियर पुरुष फिटनेस चैंपियनशिप रविवार को” ग्लोबल अकैडमी पब्लिक स्कूल” में आयोजित हुईं ।

प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया जिसमें कड़े मुकाबले में” मिस्टर हिमाचल -2024″ का  खिताब विक्की सिंह राजपूत ने जीता ।

राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप- सीनियर पुरुष फिटनेस चैंपियनशिप आयोजित 

विभिन्न भार वर्गों के परिणामो में 55 किलोग्राम भार वर्ग प्रथम ऋतिक, द्वितीय योगेश ,तृतीय नवनीत ,60 किलोग्राम भार वर्ग प्रथम मनोज, द्वितीय राहुल, तृतीय अमृत, 65 किलोग्राम भार वर्ग प्रथम विजय, 70 किलोग्राम भार वर्ग , प्रथम विक्की चौहान ,द्वितीय परविंदर सिंह , 75 किलोग्राम भारवर्ग प्रथम अजीत, द्वितीय सौरभ , 80 किलोग्राम भार वर्ग प्रथम वीरेंद्र , 85 किलोग्राम भार वर्ग प्रथम सौरभ गौतम तथा 100 किलोग्राम भार वर्ग में डॉक्टर अर्पित मुदगल प्रथम रहे।

राज्य स्तरीय फिटनेस चैंपियनशिप में 5 फुट 7 इंच से कम ऊंचाई में प्रथम मनोज कुमार द्वितीय मोहित दतवालिया तथा 5 फुट 7 इंच से अधिक ऊंचाई वर्ग में प्रथम राजपूत द्वितीय अमित सिंह रहे। 

समारोह में संस्था के अध्यक्ष हंस राज ध्यानी, उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, सचिव रवि जोशी ,डॉ विश्वजीत बंसल, जीवन जोशी, राकेश कश्यप, दीपक भंडारी, सुरेश चंद्र, इंदर सिंह, रजनीकांत, सुरेश रमौल, सुमित सैनी उपस्थित थे। 

Also Read : रूढ़िवादी सोच को नकारकर आगे बढ़ रहीं शिखा, बॉडी बिल्डिंग में जीत चुकी हैं कई इनाम https://rb.gy/tg5rk4

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Courtsey : DD News