HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

‘महारानी 3’ ट्रेलर: जेल में रानी भारती, बच्चे हुए राजनीति के शिकार! बदला लेने आएंगी हुमा कुरैशी

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

‘महारानी 3’ ट्रेलर: शो को अगले महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं

‘महारानी 3’ ट्रेलर: हुमा कुरैशी की फेमस वेब सीरीज ‘महारानी’ का तीसरा सीजन दस्तक देने वाला है। इस शो के बाकी दोनों सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला। अब तीसरे सीजन में रानी भारती एक बार फिर से न्याय की लड़ाई लड़ने आ रही है, क्योंकि इस बार राजनीति की आंच उसके बच्चों पर भी आई है।

'महारानी 3' ट्रेलर: जेल में रानी भारती, बच्चे हुए राजनीति के शिकार
‘महारानी 3’ ट्रेलर: जेल में रानी भारती, बच्चे हुए राजनीति के शिकार

हुमा कुरैशी और अमित सियाल सहित अन्य सितारों से सजी वेब सीरीज ‘महारानी 3’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दोनों सीजन की तरफ इस बार भी रानी भारती यानी हुमा न्याय के लिए लड़ती नजर आएंगी। इस बार ये आंच उनके बच्चों तक भी पहुंचेगी। शो के ट्रेलर के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर में दिखाया गया है कि रानी भारती जेल में है। अब वो अनपढ़ नहीं रही। अब उसके हाथ में किताब आ गई है। ये बात भीमा को नागवार गुजरती है। वो जेल में जाकर ताने मारता है कि वो ग्रेजुएशन और पीएचडी भी कर सकती हैं, क्योंकि 15-20 साल तो जेल में ही गुजरेंगे। दूसरी तरफ बाहरी दुनिया में राजनीति चल रही है। आधा बिहार रानी भारती का दुश्मन बना बैठा है। नया बिहार आसमान में उड़ान भरने के लिए तैयार है। कई जानें चली जाती हैं। दुश्मन बंदूक से नहीं दिमाग से खेलता है। और इस बार राजनीति की आंच बच्चों तक भी पहुंचती है।

ये भी पढ़ें…………………….

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

--advertisement--