HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

बेरोजगार संघ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, हुई तीखी झड़प

By Alka Tiwari

Published on:

बेरोजगार संघ

Summary

बेरोजगार संघ अपनी मांगो को लेकर उत्तराखंड में लंबे समय से धरने पर बैठा हुआ है। आज बेरोजगार संघ के साथ उत्तराखंड छात्र संघ और कोविड कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर सीएम आवास कूच किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। CM DHAMI ने नवनियुक्त डिप्टी जेलरों ...

विस्तार से पढ़ें:

बेरोजगार संघ अपनी मांगो को लेकर उत्तराखंड में लंबे समय से धरने पर बैठा हुआ है। आज बेरोजगार संघ के साथ उत्तराखंड छात्र संघ और कोविड कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर सीएम आवास कूच किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया।

CM DHAMI ने नवनियुक्त डिप्टी जेलरों और बंदी रक्षकों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र

बेरोजगार संघ

बेरोजगार संघ का सीएम आवास कूच

बेरोजगार संघ के साथ ही उत्तराखंड छात्र संघ और कोविड कर्मचारियों ने भी प्रदर्शन किया। इस दौरान इन लोगों ने सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य में ६५ हज़ार सरकारी पद रिक्त हैं लेकिन सरकार भर्ती करने को तैयार नहीं है। बेरोजगार युवाओं ने कहा कि प्रदेश में भर्ती सिर्फ विज्ञापन तक ही सीमित है।

पुलिस ने युवाओं को रास्ते में ही रोका

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में बेरोजगारों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया लेकिन प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया। पुलिस ने युवाओं को सुभाष रोड तिराहे पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।

सरकार बेरोजगारों की मांगों को कर रही अनसुना

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार का कहना है की सरकार बेरोजगारों की मांगों को अनसुना कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 24000 पदों पर विज्ञप्ति जारी किए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन जो भर्तियां चल रही है वो पहले की भर्तियां हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अपने वादे पूरे करे सरकार

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार ने कहा कि सरकार की ओर किए गए वादों को याद दिलाने के लिए उन्हें आज सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने चेताया कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनसुना किया तो प्रदेश के बेरोजगार नौजवान पांचों लोकसभा सीटों पर सरकार के कैंडिडेटों के खिलाफ मतदान करने का काम करेगा।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।