मंडी : किसी भी पिता के लिए उनके बेटे की शादी का पल एक यादगार पल होता है और हर पिता उस मौके को यादगार बनाने की भरपूर कोशिश करता है। जहाँ पर वह अपने बेटे की शादी में मेहमाननवाजी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता। वही उस खुशियों में खुद को भी भूल जाता है। हर माता पिता अपने बच्चों की शादी का एक सुखद सपना है और उस सपने को जीता भी है। बच्चों की शादी में एक पिता से ज्यादा खुश कोई और नहीं होता लेकिन रिवालसर के पास दुर्गापुर में एक शादी समारोह में उस वक्त मातम छा गया, जब दूल्हे के पिता की अचानक हृदयघात से मौत हो गई। सोमवार देर शाम उनका गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
बताया जा रहा है कि देवेंद्र कुमार (54) पुत्र तेज राम शर्मा गांव दुर्गापुर त्रिवेंद्रम में आईटीबीपी में एएसआई के पद पर तैनात थे और 16,17 व 18 फरवरी को बेटे की शादी के लिए घर आए हुए थे। मृतक देवेंद्र कुमार 18 फरवरी को को धाम के बाद काफी देर तक डीजे पर नाचते रहे और फिर थोड़ा काम निपटाकर 8:30 बजे सो गए। इसी बीच उन्हें सीने में जोर का दर्द हुआ, जिसके चलते उन्हें रिवालसर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक में पोस्टमार्टम हुआ और देर शाम उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गांव में ही कर दिया गया।
गांव वालों का कहना है कि उनके बेटे चेतन शर्मा की शादी थी और शादी की धाम के बाद अचानक हुई इस दुखद घटना के बाद समूचे इलाके में मातम है।
न्यूजीलैंड से हमीरपुर मामा के बेटे की शादी में आए NRI की हार्ट अटैक से मौत https://rb.gy/kexran