सीएम धामी ने आज उत्तरकाशी के बड़कोट में भव्य रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मौजूद रही। रोड शो के दौरान स्थानीय लोगों और महिलाओं ने सीएम धामी पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड को केंद्र से मिली करोड़ों की सौगात, सीएम धामी ने जताया आभार
पुरोला को नगर पालिका बनाने की घोषणा
सीएम धामी ने कार्यक्रम में पुरोला नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही कहा कि बड़कोट पेयजल योजना को घोषणाओं में शामिल किया जाएगा। इसके बाद सीएम धामी ने लाभार्थी महिलाओं को सम्मानित किया।
भारत सरकार की योजना का लाभ सभी को : सीएम धामी
बड़कोट में रोड शो के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़कोट गांव के रामलीला मैदान में लाभार्थी सम्मान समारोह में पहुंचे। सीएम धामी ने कहा कार्यक्रम में लगे सभी विभागों के स्टॉल इस बात को प्रदर्शित करते हैं कि भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इन 10 सालों में हिंदुस्तान के प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी रूप में भारत सरकार की योजना का लाभ मिला है।
सीएम धामी ने कहा मातृशक्ति को मकान मिल रहा है
सीएम धामी ने कहा 2014 से पहले का भारत दब्बु भारत था। जिसे उबारने का काम भारत मां के लाल प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। पहले योजनाएं कुछ लोगों के लिए ही बनती थी, लेकिन आज हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बन रही हैं। सीएम ने कहा पीएम आवास योजना के तहत मातृशक्ति को मकान मिल रहा है। आयुष्मान योजना में हर किसी के इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक की गारंटी सुनिश्चित की गई है।