पांवटा साहिब : पांवटा साहिब-कालाअम्ब नैशनल हाईवे-07 पर सुखचैनपुर क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है।
पुलिस के अनुसार बाइक नंबर एचपी-17ए-8523 पर सवार होकर 26 वर्षीय हेमचंद पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव रूखड़ी अपने घर की तरफ आ रहा था। इस दौरान वह सुखचैनपुर में दून वैली स्कूल के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक नंबर एचपी 71-9928 के पिछले हिस्से से टकरा गया। हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
माजरा पुलिस थाना के एसएचओ प्रताप परमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है।
Also Read : पांवटा साहिब : हाथी के हमले में बकरी पालक की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच https://rb.gy/4bbzbe
- SBI लाइफ इंश्योरेंस में भरे जाएंगे मैनेज़र के 4 पद
- अंबोया में सात दिवसीय NSS विशेष शिविर का हुआ शुभारम्भ
- Shillai : भारतीय महिला कब्बड्डी टीम की कप्तान ऋतू नेगी ने कबड्डी अकादमी की लड़कियों को दिए किट व मैट शू
- CM ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दीं कई सौगातें
- Uttrakhand : अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 36 यात्रियों की मौत, कई घायल