HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

पदक विजेताओं को सीधे मिलेगी सरकारी नौकरी, अंतिम चरण में है प्रक्रिया

By Alka Tiwari

Published on:

पदक विजेताओं को..रेखा आर्या

Summary

पदक विजेताओं को सीधे ही सरकारी नौकरी देने की कवायद तेज हो गई है। इसकी प्रक्रिया  अपने अंतिम चरण में है। अस बाबत निदेशालय को राज्यभर से 120 आवेदन मिले हैं। प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधे सरकारी नौकरी की मुराद जल्द पूरी होगी। खिलाड़ियों को छह ...

विस्तार से पढ़ें:

पदक विजेताओं को सीधे ही सरकारी नौकरी देने की कवायद तेज हो गई है। इसकी प्रक्रिया  अपने अंतिम चरण में है। अस बाबत निदेशालय को राज्यभर से 120 आवेदन मिले हैं।

पदक विजेताओं को सीधे.. रेखा आर्या

प्रदेश के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों की सीधे सरकारी नौकरी की मुराद जल्द पूरी होगी। खिलाड़ियों को छह विभागों में ग्रेड वेतनमान 2000 हजार रुपये से लेकर 5400 तक की नौकरी मिलेगी।

स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में

राज्य में खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए सीधे नौकरी की व्यवस्था की गई है। बॉक्सिंग और एथलेटिक्स सहित 32 खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक लाने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग, युवा कल्याण विभाग, गृह विभाग, वन विभाग, माध्यमिक शिक्षा और परिवहन विभाग में नौकरी दी जानी हैं।

पदक विजेताओं को 5400 ग्रेड पे पर मिलेगी नौकरी

इस संबंध में शासनादेश के बाद खेल निदेशालय को नौकरी के लिए 120 आवेदन मिले हैं। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ग्रेड वेतनमान 5400 के पद पर नौकरी दी जाएगी, जबकि राष्ट्रीय एवं सैफ खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को 2000 से 2800 के ग्रेड वेतनमान पर नौकरी मिलेगी।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।