HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

धामी सरकार के बजट में इन बातों पर रहा फोकस, पढ़ें खास बातें

By Alka Tiwari

Published on:

बजट उत्तराखंड

Summary

धामी सरकार का बजट इस बार दोपहर के साय पेश किया गया। आपको बता दें कि पहले ये परंपरा थी कि बजट को शाम के वक्त तकरीबन 4 बजे पेश किया जाता था। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य की बुनियादी जरूरतों को मजबूती देने के ...

विस्तार से पढ़ें:

धामी सरकार का बजट इस बार दोपहर के साय पेश किया गया। आपको बता दें कि पहले ये परंपरा थी कि बजट को शाम के वक्त तकरीबन 4 बजे पेश किया जाता था।

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मंगलवार को विधानसभा में राज्य की बुनियादी जरूरतों को मजबूती देने के साथ बदलती आधुनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 89,230.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: किसको मिला कितना बजट ? जानें यहां

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का बजट 15 फीसदी अधिक है। बजट में 88597.11 करोड़ का राजस्व प्राप्तियों का अनुमान है, जिसमें 60552.90 करोड़ राजस्व और 28044.21 करोड़ पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं।

बजट में गरीब, किसान, युवा, महिला वर्ग पर खास फोकस है। सूचना प्रौद्योगिकी और आधुनिक तकनीक के माध्यम से सरकारी तंत्र को सरल-सुगम बनाकर विकास की नई राहें तैयार करने के साथ हर पीढ़ी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया है।  

बजट

पूंजीगत खाते में गत वर्ष से अधिक 33414.30 करोड़ का प्रावधान कर वित्त मंत्री ने ढांचागत विकास की प्राथमिकता को जाहिर किया है। इस वित्तीय वर्ष में 13779.30 करोड़ अवस्थापना कार्यों पर खर्च करने का अनुमान है। बजट में कोई राजस्व घाटे का अनुमान नहीं है और राजस्व सरप्लस होने की संभावना है। अलबत्ता 9416.43 करोड़ राजकोषीय घाटे का अनुमान लगाया गया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बजट में क्या है खास

  • ई-विधान सभा एप्लीकेशन कार्यक्रम के लिए 31 करोड़ का प्रावधान
  • मेगा प्रोजेक्ट योजना के लिए 850 करोड़।
  • जमरानी बांध परियोजना के लिए 2024-25 में लगभग 710 करोड़ का प्रावधान।
  • सौंग परियोजना के लिए 300.00 करोड़।
  • लखवाड़ परियोजना के लिए 250.00 करोड़ रुपये।
  • प्रदेश में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए 250 करोड़
  • यूनिटी मॉल/प्लाजा निर्माणके लिए 157 करोड़।
  • प्रशासकीय व आवासीय भवनों की रूफ टॉप सोलर योजना कें लिए 100.00 करोड़।
  • राजस्व अभिलेखों को पूर्णतः डिजिटाइजेशन किया जाएगा, जिस हेतु नई मांग से 50 करोड़।
  • स्क्रैप पॉलिसी के तहत वाहन क्रय हेतु रू0 50 करोड़।
  • टाटा टेक्नॉलाजी मॉडल के अनुसार आई०टी०आई० के उन्नयन के लिए 40 करोड़।
  • खाद्य सुरक्षा योजना के लिए प्राथमिक व अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को सस्ती दरों पर नमक उपलब्ध कराने के लिए 34.00 करोड़।
  • खनन सर्विलांश के लिए 25 करोड़।
  • प्रत्येक जनपद में चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क का निर्माण हेतु नई मांग में 10 करोड़।
  • बंजर भूमि में सामूहिक कृषि के लिए सात करोड़।
  • प्रत्येक जनपद में थीम बेस्ड विज्ञान एवं नवाचार केन्द्र हेतु 10 करोड़।
  • राज्य में शहरी यातायात को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से अर्बन मोबिलिटी कार्यक्रम हेतु नई मांग के माध्यम से 10 करोड़।
  • थर्मल प्रोजेक्ट हेतु टीएचडीसी एवं यूजेवीएन संयुक्त उपक्रम हेतु रुपये पांच करोड़
  • परिवहन विभाग के अन्तर्गत ईवी चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए 10 करोड़ का प्रावधान

धामी सरकार के बजट की बड़ी बातें

  • सरकार का काम विकल्प रहित संकल्प है।
  • यूसीसी पेश करने वाली देश की पहली विधानसभा उत्तराखंड है।
  • सभी जिलों में हवाई संपर्क को मजबूत किया जाएगा।
  • असुरक्षित पुलों से छुटकारा दिलाया जाएगा।
  • सरकारी विद्यालयों में आवश्यक फर्नीचर की उपलब्धि होगी।
  • स्वरोजगार केंद्रों की स्थापना सभी जिलों में होगी।
  • जनपद मुख्यालयों में ऑडिटोरियम और संस्कृति केंद्रों की स्थापना होगी।
  • सभी जिला मुख्यालयों में स्टेडियम बनेंगे।
  • प्रदेश से बाहर छात्रों को शैक्षिक भ्रमण कराया जाएगा।
  • ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
  • नशा मुक्ति केंद्रों का संचालन।

Alka Tiwari

अलका तिवारी, उत्तराखंड की वरिष्ठ महिला पत्रकार हैं। पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। प्रिंट मीडिया के विभिन्न संस्थानों के साथ ही अलका तिवारी इलेक्ट्रानिक मीडिया, दूरदर्शन व रेडियो में भी सक्रिय रहीं हैं। मौजूदा वक्त में डिजिटल मीडिया में सक्रियता है।