धर्मशाला में जीत के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ा अजब संयोग
धर्मशाला में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में रोहित एंड कंपनी ने जीत हासिल की। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर समाप्त हुई और उन्होंने 259 रन की लीड ली। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 195 रन पर सिमट गई और मुकाबला हार गई।
भारत ने पांचवां टेस्ट तीन दिन में जीता
धर्मशाला में खेला गया यह मुकाबला तीन दिन में ही खत्म हो गया। भारत की पहली पारी आज ही पहले सत्र के दौरान समाप्त हुई थी। पहली पारी में इंग्लैंड ने 218 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी 477 रन पर खत्म हुई थी। इस तरह टीम इंडिया को 259 रन की लीड मिली थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी 195 रन पर सिमट गई और भारत ने पारी और 64 रन से जीत हासिल की।
आज इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में लुढ़क गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन शानदार रहा।
उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। इसके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली थी। टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट में हार मिली थी, लेकिन उसके बाद रोहित एंड कंपनी ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मैच जीते।
धर्मशाला में जीत के बाद भारतीय टीम के साथ जुड़ा अजब संयोग, टेस्ट में जीत-हार का आंकड़ा हुआ बराबर
धर्मशाला टेस्ट में जीत के साथ ही भारत के साथ एक अजब आंकड़ा जुड़ गया। पहली बार टीम इंडिया की जीत और हार की संख्या बराबर हो गई है। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच साल 1932 में खेला था। तब से अब तक उसने 579 टेस्ट मैच खेले हैं।
इनमें टीम इंडिया ने 178 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि 178 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 222 मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मैच टाई हुआ। भारत की जीत और हार का आंकड़ा 178-178 है।
धर्मशाला टेस्ट जीतते ही भारत ने रचा इतिहास, 112 साल पहले बने इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
धर्मशाला में पांचवां टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया ने एक खास रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। दरअसल, भारत को पहले टेस्ट में करारी हार मिली थी और इसके बाद रोहित एंड कंपनी जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी चारों मैच जीते।
भारत ने तीसरी बार टेस्ट सीरीज में चार मैच जीते हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से और 2016-17 में इंग्लैंड को 4-1 से हराया था।
टीम इंडिया ने बनाया रिकॉर्ड
धर्मशाला में पांचवां टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों की बराबरी की है। दरअसल, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद अब तक तीन ही टीमों ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मैच जीते हैं। कुल मिलाकर ऐसा चार बार हुआ है।
ऑस्ट्रेलिया ने दो बार ऐसा किया है और इंग्लैंड-भारत ने एक-एक बार किया है। इस सीरीज से पहले पिछली बार ऐसा 112 साल पहले इंग्लैंड ने किया था। उन्होंने 1912 में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला गंवाने के बाद इंग्लिश टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए बाकी के चार मुकाबले जीते थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा-1897/98 में और 1901/02 में किया था।
पिछले 112 साल में पहली बार हुआ ऐसा
अब भारत ने इन दोनों टीमों की बराबरी की है। टीम इंडिया पिछले 112 वर्षों में ऐसी पहली टीम बन गई है जिसने पहला टेस्ट गंवाने के बाद सीरीज के बाकी बचे चार टेस्ट जीते। इंग्लैंड ने हैदराबाद में पहला टेस्ट 28 रन से जीता था। इसके बाद भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट 106 रन से, राजकोट में तीसरा टेस्ट 434 रन से और फिर रांची में चौथा टेस्ट पांच विकेट से अपने नाम किया। धर्मशाला टेस्ट को टीम इंडिया ने तीन दिन में ही खत्म कर दिया।
भारत ने 17वीं टेस्ट सीरीज जीती
भारत ने घरेलू जमीन पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है, जो कि एक रिकॉर्ड है। जीत का यह सिलसिला 22 फरवरी 2013 से अब तक जारी है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने 1994 से लेकर 2001 तक अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी। भारत ने सातवीं बार टेस्ट में सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सीरीज अपने नाम की है। कप्तान स्टोक्स और कैच ब्रैंडन मैकुलम के साथ आने के बाद इंग्लैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज हार है। भारत ने बैजबॉल को ध्वस्त कर दिया है। बैजबॉल इंग्लैंड के आक्रामक क्रिकेट स्टाइल को कहा जाता है।
Also Read : धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें, पांचवें टेस्ट मैच के लिए सात मार्च से होगा मुकाबला https://rb.gy/cf63c1
- Sirmaur : 5वीं शहीद समीर मेमोरियल वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित, 30 टीमें लेंगी हिस्सा
- Dr. Rajeev Bindal बोले टॉयलेट पर टैक्स लगाना दिमागी अस्वस्थता की निशानी है
- कांग्रेस राज में पत्तल में ही छेद, पैसा आता तो है पर जाता किधर है कोई हिसाब नहीं : JP Nadda
- Sirmaur : अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी सिरमौर ने निकाला जिला रेडक्रास सोसाईटी का रैफल ड्रा
- The Scholars’ Home : अभिषेक शर्मा बने विद्यालय के नए प्राचार्य, कई प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर किया है कार्य