धर्मशाला : रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा नहीं पहुंचे
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में सात मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की है। दोनों ही टीमें विशेष विमान के माध्यम से सुबह साढ़े नौ बजे गगल एयरपोर्ट पर लैंड हुईं। गगल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को विशेष बसों और पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ होटल रेडिसन ब्लू पहुंचाया गया, जहां पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आराम करेंगे।
बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के साथ कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा नहीं पहुंचे हैं, जबकि कोच सहित अन्य खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर सकती है। वहीं, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।
धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार
धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने अब तक यहां सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें टीम को जीत मिली है। भारतीय टीम पहली बार इस वेन्यू पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलती नजर आएगी। 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पली पारी में 332 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जबकि भारत ने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत ने आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया था। अब टीम की नजर इग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने पर होगी।
Also Read : धर्मशाला में पुलिस ग्राउं ड में विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज https://rb.gy/0vhdp1
- Paonta Sahib : तेज रफ्तार कार ने मारी युवती को टक्कर, मौत
- राज्यपाल ने किया अंतरराष्ट्रीय Kullu दशहरे का शुभारम्भ, विभिन्न क्षेत्रों से 300 से अधिक देवता ले रहे हैं भाग
- Dr. Rajeev Bindal बोले कांग्रेस राज में वास्तव ने ना ख़ज़ाना भरा, टैक्स भी लग गया, ना विकास हुआ, संस्थान भी बंद हो गए
- Baba Siddique की हत्या के पीछे Lawrence Bishnoi Gang का हाथ! फिर से Salman Khan को दी गई धमकी, तैनात है मुंबई पुलिस
- Nikhil Kamath : भारत में स्टार्टअप चलाना, यानी डर के साए में रहना! Zerodha के फाउंडर Nikhil Kamath ने ऊगल दी कड़वी सच्चाई