HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें, पांचवें टेस्ट मैच के लिए सात मार्च से होगा मुकाबला

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

धर्मशाला : रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा नहीं पहुंचे भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में सात मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की है। दोनों ही टीमें विशेष ...

विस्तार से पढ़ें:

धर्मशाला : रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा नहीं पहुंचे

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में सात मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की है। दोनों ही टीमें विशेष विमान के माध्यम से सुबह साढ़े नौ बजे गगल एयरपोर्ट पर लैंड हुईं। गगल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को विशेष बसों और पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ होटल रेडिसन ब्लू पहुंचाया गया, जहां पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आराम करेंगे।

धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें, पांचवें टेस्ट मैच के लिए सात मार्च से होगा मुकाबला

बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के साथ कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा नहीं पहुंचे हैं, जबकि कोच सहित अन्य खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा एंड कंपनी पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर सकती है। वहीं, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है।

धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार

धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने अब तक यहां सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें टीम को जीत मिली है। भारतीय टीम पहली बार इस वेन्यू पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलती नजर आएगी। 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पली पारी में 332 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई जबकि भारत ने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। भारत ने आठ विकेट से मुकाबला जीत लिया था। अब टीम की नजर इग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करने पर होगी। 

Also Read : धर्मशाला में पुलिस ग्राउं ड में विधानसभा अध्यक्ष ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज https://rb.gy/0vhdp1

Courtsey : Himachal Abhi Abhi