HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

दिल्ली से 390 किमी की दूरी पर मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत जगह, नाम सुनते ही बना लेंगे घूमने का प्लान

By Sushama Chauhan

Published on:

दिल्ली से 390 किमी की दूरी पर मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत जगह, नाम सुनते ही बना लेंगे घूमने का प्लान

Summary

दिल्ली से 390 किमी की दूरी पर मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत जगह, नाम सुनते ही बना लेंगे घूमने का प्लान

विस्तार से पढ़ें:

पूरी साल भागदौड़ करने के बाद हर बंदा थोड़ी शांति और सुकून चाहता है, जिसके लिए वह न केवल घूमने का मन बनाता है बल्कि प्रकृति के स्वर्ग जैसे नजारे देखने के लिए बेताब भी रहता है।

दिल्ली से 390 किमी की दूरी पर मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत जगह, नाम सुनते ही बना लेंगे घूमने का प्लान
दिल्ली से 390 किमी की दूरी पर मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत जगह, नाम सुनते ही बना लेंगे घूमने का प्लान

इस बात में कोई दोराय नहीं कि एक समय बाद अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ वाली जिंदगी से हर बंदा ऊब जाता है। इस दौरान वह भी न केवल 9 से 5 वाली लाइफ से छुट्टी चाहता है बल्कि ऐसी जगह की तलाश करता है, जहां उसकी सारी थकान एकदम से गायब हो जाए। हालांकि, इसमें गलत भी कुछ नहीं है। हर किसी को चाहिए होता है कि वह अपने बिजी रूटीन से थोड़ा सा फ्री होकर कुछ वक्त अपने साथ बिताए।

हालांकि, इस दौरान सबसे बड़ी जो समस्या आती है, वो ट्रैवल की। ऐसा इसलिए क्योंकि हर इंसान चाहता है कि वह कोई ऐसी जगह जाए, जहां से वो कुछ ही घंटों में घूमकर वापस आ जाएं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, जो ज्यादा लंबा सफर नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको दिल्ली से 390 किमी के अंदर-अंदर घूमने वाली कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां जाने के बाद आपका दिल और दिमाग पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। सभी तस्वीरें………………………..

दिल्ली से अल्मोड़ा (346 किमी)

दिल्ली से 390 किमी की दूरी पर मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत जगह, नाम सुनते ही बना लेंगे घूमने का प्लान

अल्मोड़ा भारत के उत्तराखंड राज्य में एक नगर पालिका और छावनी नगर है, जोकि प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज है। अल्मोड़ा कुमाऊं क्षेत्र की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है, जोकि हिमालय की कुमाऊं पहाड़ियों की दक्षिणी ढलानों में बसा हुआ है। यहां का मौसम हमेशा ही बहुत सुहाना रहता है। बर्फ से ढके पहाड़ अल्मोड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

दिल्ली से शिमला (360 किमी)

दिल्ली से शिमला
दिल्ली से शिमला

दिल्ली-एनसीआर में रहने वालों के लिए शिमला सबसे पॉपुलर हिल स्टेशन है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समुद्र तल से 7000 फीट से ऊपर बसा हुआ है। यहां सालभर ही टूरिस्ट की भीड़ लगी रहती है। क्राइस्ट चर्च-जाखू हिल, जाखू मंदिर, राष्ट्रपति निवास, काली बारी मंदिर, मॉल रोड यहां के फेमस स्पॉट्स हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली से औली (364 किमी)

दिल्ली से 390 किमी की दूरी पर मौजूद हैं ये 5 खूबसूरत जगह, नाम सुनते ही बना लेंगे घूमने का प्लान

दिल्ली से 390 किलोमीटर के अंदर घूमने वाली जगहों में औली सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है। सर्दियों में यहां खिलखिलाती धूप पर्यटकों को मन मोह लेती है। यहां बनी कृत्रिम झील पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। औली की सुंदरता को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं। आपको बता दें कि औली देश का एकमात्र स्की रिजॉर्ट है जिसकी बफीर्ली ढलानों को फिश से मान्यता प्राप्त है। 1.35 किमी लंबी व 44 मीटर चौडी दक्षिण मुखी स्की ढ़लानें स्कीर्यसों की पहली पंसद रहती है। बर्फबारी के सीजन में ये औली पर्यटकों की पहली पसंदीदा जगह है।

दिल्ली से कुफरी (374 किमी)

शिमला के पास कुफरी हिल स्टेशन अपनी शानदार बर्फबारी और खूबसूरती के लिए दूर-दूर तक मशहूर है। यहां देश और विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। 8600 फीट की ऊंचाई पर बसे इस हिल स्टेशन में आपको शांति और सुकून दोनों मिलेगा। कुफरी में इंदिरा बंगला, महासु पीक, हिमालयन नेचर पार्क देखने लायक जगहें हैं।

दिल्ली से मनाली (390 किमी)

मनाली में सर्दियों का मतलब बर्फ-बर्फ और चारों तरफ बर्फ है, खासकर तौर से जब आप रोहतांग पास की तरफ जा रहे हों। हालांकि, रोहतांग पास नवंबर के मध्य तक बंद हो जाता है और यहां अप्रैल तक पर्यटकों को जाने की अनुमति नहीं होती है। सर्दियों में मनाली जाने पर आपको ऐसा लगेगा, जैसे सफेद स्वर्ग में आ गए हों। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां का पूरा नजारा बर्फ की मोटी चादर से ढका हुआ होता है।

ये भी पढ़ें:

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !