HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

दिलजीत दोसांझ के गाने पर झूमे शाहरुख और करिश्मा कपूर, अनंत अंबानी ने की 20 मिनट परफॉर्मेंस की डिमांड

By Sushama Chauhan

Published on:

दिलजीत दोसांझ के गाने पर झूमे शाहरुख और करिश्मा कपूर

Summary

दिलजीत दोसांझ के गाने पर झूमे शाहरुख और करिश्मा कपूर

विस्तार से पढ़ें:

जामनगर में हुए भव्य कार्यक्रम में 2 मार्च को अंबानी की पार्टी सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, आमिर खान और अन्य सितारों ने जमकर परफॉर्म किया। दिलजीत दोसांझ के गानों पर झूमते सितारों को देखकर अनंत अंबानी को कहना पड़ा कि प्लीज 20 मिनट और परफॉर्म कर दीजिए। करिश्मा से लेकर शाहरुख तक ने मचाया स्टेज पर धमाल।

दिलजीत दोसांझ के गाने पर झूमे शाहरुख और करिश्मा कपूर
दिलजीत दोसांझ के गाने पर झूमे शाहरुख और करिश्मा कपूर

हमारे देश के अरबपति बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में तमाम फिल्मी सितारों के साथ म्यूजिक की दुनिया के सितारों ने भी पूरी महफिल सजा डाली। इस मौके पर बॉलीवुड सितारों के शानदार परफॉर्मेंस ने तो जैसे चार चांद लगा दिया। इस वक्त सोशल मीडिया पर दिलजीत दोसांझ के स्टेज शो की कई झलकियां सामने आई हैं जिनमें करीना के अलावा उनके साथ करिश्मा कपूर ठुमके लगाती दिख रही हैं।

पिछले दिनों 1 मार्च से 3 मार्च तक जामनगर में फिल्मी सितारे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पर जमा हुए थे। 2 मार्च को अंबानी की इस पार्टी सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान और अन्य सितारों ने भव्य प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के खास आकर्षण में रहे पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ, जिनके गाने ने ऐसा जादू चलाया कि अनंत अंबानी को कहना पढ़ा कि 20 मिनट और करना पड़ेगा परफॉर्म। उन्होंने यहां अपना चार्ट-टॉपिंग गीत ‘लवर’ भी गाया।

इस म्यूजिक नाइट की रात हर किसी के लिए यादगार बन गई है। दिलजीत ने कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं जिसमें उनके गाने पर करिश्मा का लाजवाब डांस हर किसी को बहुत पसंद आ रहा है।

इस फंक्शन की शुरुआत ही धमाकेदार रही जब इंटरनैशनल स्टार रिहाना के परफॉर्मेंस से वहां मौजूद सिलेब्रिटीज़ का दिल गदगद हो गया। रिहाना ने न केवल शानदार परफॉर्म किया बल्कि अपने जेश्चर से यहां के फिल्मी सितारों और पपराजी का भी दिल लूट ले गईं। इसके बाद दो दिनों तक बॉलीवुड के सितारों ने जामनगर में खूब धमाल मचाया और लगभग सभी ने स्टेज पर परफॉर्म भी किया। दिलजीत के गानों पर जहां करीना ने स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए वहीं करिश्मा कपूर भी उनके गानों पर धमाल डांस करती नजर आईं।

सभी सितारे दिलजीत के साथ खूब झूमे

ये कार्यक्रम तब और खूबसूरत हो गया जब दिलजीत के गाने पर झूमते हुए शाहरुख खान, सुहाना खान, अनन्या पांडे, नव्या नवेली नंदा और शनाया कपूर जैसे कई और स्टेज पर उनके साथ शामिल हो गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ये भी पढ़ें:

Sushama Chauhan

सुषमा चौहान, हिमाचल प्रदेश के विभिन्न प्रिंट,ईलेक्ट्रोनिक सहित सोशल मीडिया पर सक्रीय है! विभिन्न संस्थानों के साथ सुषमा चौहान "अखण्ड भारत" सोशल मीडिया पर मोजूदा वक्त में सक्रियता निभा रही है !