शिमला : बजट सत्र के दौरान स्पीकर कुलदीप पठानिया ने भाजपा के 14 विधायकों को सस्पेंड कर दिया। सदन से सस्पेंड किए गए विधायकों में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हैं। स्पीकर कुलदीप पठानिया ने सदन की कार्यवाही के दौरान उनके साथ बदसलूकी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए भाजपा विधायकों को सस्पेंड कर दिया। इससे पहले, स्पीकर ने राज्यपाल से भी मुलाकात की।
जानकारी के अनुसार, शिमला में बुधवार को हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। इस दौरान विपक्षी विधायकों पर स्पीकर के साथ धक्का मुक्की और गाली गलौज का आरोपों से सदन में हंगामा हुआ। इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ने मार्शल को निष्कासित सदस्यों को बलपूर्वक सदन से बाहर ले जाने के आदेश दिए।
भाजपा विधायकों ने स्पीकर की चेयर के पास आकर नारेबाजी की। स्पीकर हाय-हाय के नारे लगाए गए। भाजपा सदस्यों ने सदन में स्पीकर की चेयर पर कागज फेंके। सचिव के टेबल पर कागज फेंके गए हैं। लगातार गहमागहमी के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। दोपहर 12 बजे तक कार्यवाही स्थगित गई है। गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा के इतिहास की पहली बार ऐसी घटना हुई है।
- Dr. Rajeev Bindal बोले टॉयलेट पर टैक्स लगाना दिमागी अस्वस्थता की निशानी है
- कांग्रेस राज में पत्तल में ही छेद, पैसा आता तो है पर जाता किधर है कोई हिसाब नहीं : JP Nadda
- Sirmaur : अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी सिरमौर ने निकाला जिला रेडक्रास सोसाईटी का रैफल ड्रा
- The Scholars’ Home : अभिषेक शर्मा बने विद्यालय के नए प्राचार्य, कई प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर किया है कार्य
- Himachal प्रदेश में ‘शौचालय कर’ का कोई प्रस्ताव नहींः मुख्यमंत्री