चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रचार प्रसार के लिये शिरगुल भक्तों ने ली शपथ
सिरमौर जनपद के पांवटा उपमंडल के आंज भोज की चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा रविवार आज 21वां वार्षिक महाधिवेशन आज सम्पन्न हो गया । आंज भोज चूड़ेश्वर सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने बाहर से आए सभी शिरगुल भक्तों का फूल मालाओं से स्वागत किया। ग्यार सिंह नेगी ने मंच का संचालन करते हुए सभी लोगों का स्वागत किया।
स्थानीय सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि आंज भोज बताया कि लगभग 21 लोग लाइफ टाइम मेम्बर हैं। हम इस मात्रा को जल्द ही बढ़ाने के प्रयास किया करँगे। इस मौके आंज भोज इकाई ने शिरगुल मंदिर के लिए 1 किलो चांदी भेंट की जबकि 1 किलो चांदी गुप्त दान की। चौपाल से आए गोपाल दिलाइक ने शिरगुल महाराज के सम्पूर्ण जीवन पर पार्क शाया, जोगना से लेकर आंज भोज धनला तक शिरगुल महाराज के पूरे जीवन पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि अगर शाया में शिरगुल महाराज के ह्रदय का वास है तो आंज भोज के नघेता के नजदीक धनला में शिरगुल महाराज का चरण है। स्थानीय निवासी कसौली के इस डी एम विशेष रूप से चौपाल निवासी खजान सिंह ओर उनकी टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने अथक प्रयासों से चूड़धार मे हैलीकॉप्टर उतारने में अपनी टीम के साथ मदद की थी।
उन्होंने बताया कि चूड़धार जाने के लिए बन रही पगडण्डी के लिए सभी वहां जाकर टैंट में रहकर कम से कम 7 दिन सेवा करें ताकि अपंग, असहाय लोग भी चूड़धार पहुंच सके।
राजकीय उच्च विद्यायल नघेता की छात्राओं ने ” हर घर में कलययुग बैठा इतने राम कहाँ से लाऊं” शिरगुल भजन प्रस्तुत किया।वातावरण को देवमय बनाने के लिए श्री शिरगुल देवता के जन्म स्थान शाया राजगढ़ से बंजरतिओं की टीम शहनाई की बारीकियों से विभिन्न देव पूजन एवं विधाओं की पारंपरिक वाद्य की धुनों तालों का प्रदर्शन भी किया। जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया।
गौरतलब है कि इस महाधिवेशन में जिला सिरमौर के अलावा सोलन, शिंमला, चौपाल ,देहरादून जिले की 54 पंचायतैं आंज भोज की 11 पंचायत के एवं नाहन, पांवटा राजगढ़, हरिपुरधार, संगड़ाह, शिलाई, टटीयाना,मिल्ला, रोहनाट, बकरास जिसमें शिरगुल देवता के श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित विभिन्न क्षेत्रों की शाखा प्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की गतिविधियों का वक्तव्य भी इस अधिवेशन में प्रस्तुत किया।
इस मौके पर सुरेन्द्र हिंदुस्तानी, एडिशनल एसपी रमेश शर्मा, जॉइंट डायरेक्टर गायन चोहान, जिला परिषद राजगढ़ के मेम्बर अधिवक्ता सतीश ठाकुर आर्किटेक्ट प्रदीप मंगमई, प्रॉफेसर अमर सिंह चौहान, जिला परिषद मेम्बर मामराज शर्मा, कसौली के एस डी एम नारायण चौहान, रेणुका प्रिंटर के मालिक जगदीश तोमर, तपेंदर सिंह जेलदार,हिरदा राम चौहान,नरेंद्र परमार परमार, नरेंद्र नेगी रामभज चौहान,सूंदर सिंह चौहान आचार्य परकाशनन्द जी महाराज आदि लोग मौजूद थे।
Also Read : चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन https://rb.gy/dkndkf
- Paonta Sahib : तेज रफ्तार कार ने मारी युवती को टक्कर, मौत
- राज्यपाल ने किया अंतरराष्ट्रीय Kullu दशहरे का शुभारम्भ, विभिन्न क्षेत्रों से 300 से अधिक देवता ले रहे हैं भाग
- Dr. Rajeev Bindal बोले कांग्रेस राज में वास्तव ने ना ख़ज़ाना भरा, टैक्स भी लग गया, ना विकास हुआ, संस्थान भी बंद हो गए
- Baba Siddique की हत्या के पीछे Lawrence Bishnoi Gang का हाथ! फिर से Salman Khan को दी गई धमकी, तैनात है मुंबई पुलिस
- Nikhil Kamath : भारत में स्टार्टअप चलाना, यानी डर के साए में रहना! Zerodha के फाउंडर Nikhil Kamath ने ऊगल दी कड़वी सच्चाई