HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

चूड़ेश्वर सेवा समिति चूड़धार का 21वां वार्षिक महाअधिवेशन गिरीपार क्षेत्र के भरली कॉलेज में सम्पन्न

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रचार प्रसार के लिये शिरगुल भक्तों ने ली शपथ सिरमौर जनपद के पांवटा उपमंडल के आंज भोज की चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा रविवार आज 21वां वार्षिक महाधिवेशन आज सम्पन्न हो गया । आंज भोज चूड़ेश्वर सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने बाहर से आए सभी शिरगुल भक्तों ...

विस्तार से पढ़ें:

चूड़ेश्वर सेवा समिति के प्रचार प्रसार के लिये शिरगुल भक्तों ने ली शपथ

सिरमौर जनपद के पांवटा उपमंडल के आंज भोज की चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा रविवार आज 21वां वार्षिक महाधिवेशन आज सम्पन्न हो गया । आंज भोज चूड़ेश्वर सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने बाहर से आए सभी शिरगुल भक्तों का फूल मालाओं से स्वागत किया। ग्यार सिंह नेगी ने मंच का संचालन करते हुए सभी लोगों का स्वागत किया।

चूड़ेश्वर सेवा समिति चूड़धार का 21वां वार्षिक महाअधिवेशन गिरीपार क्षेत्र के भरली कॉलेज में सम्पन्न

स्थानीय सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया कि आंज भोज बताया कि लगभग 21 लोग लाइफ टाइम मेम्बर हैं। हम इस मात्रा को जल्द ही बढ़ाने के प्रयास किया करँगे। इस मौके आंज भोज इकाई ने शिरगुल मंदिर के लिए  1 किलो चांदी भेंट की जबकि 1 किलो चांदी गुप्त दान की। चौपाल से आए गोपाल दिलाइक ने शिरगुल  महाराज के सम्पूर्ण जीवन पर पार्क शाया, जोगना से लेकर आंज भोज  धनला तक शिरगुल महाराज के पूरे जीवन पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बताया कि अगर शाया में शिरगुल महाराज के ह्रदय का वास है तो आंज भोज के नघेता के नजदीक धनला में शिरगुल महाराज का चरण है। स्थानीय निवासी कसौली के इस डी एम विशेष रूप से चौपाल निवासी खजान सिंह ओर उनकी टीम का धन्यवाद किया जिन्होंने अथक प्रयासों से चूड़धार मे हैलीकॉप्टर उतारने में अपनी टीम के साथ मदद की थी।

उन्होंने बताया कि चूड़धार जाने के लिए  बन रही पगडण्डी के लिए सभी वहां जाकर टैंट में रहकर कम से कम 7 दिन सेवा करें ताकि अपंग, असहाय लोग भी चूड़धार पहुंच सके। 

राजकीय उच्च विद्यायल नघेता की छात्राओं ने ” हर घर में कलययुग बैठा इतने राम कहाँ से लाऊं” शिरगुल भजन प्रस्तुत किया।वातावरण को देवमय बनाने के लिए श्री शिरगुल देवता के जन्म स्थान शाया राजगढ़ से बंजरतिओं की टीम शहनाई की बारीकियों से विभिन्न देव पूजन एवं विधाओं की पारंपरिक वाद्य की धुनों तालों का प्रदर्शन भी किया। जिससे पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया।

गौरतलब है कि इस महाधिवेशन में जिला सिरमौर के अलावा सोलन, शिंमला, चौपाल ,देहरादून जिले की 54 पंचायतैं आंज भोज की 11 पंचायत के एवं  नाहन, पांवटा  राजगढ़, हरिपुरधार, संगड़ाह, शिलाई, टटीयाना,मिल्ला, रोहनाट, बकरास जिसमें शिरगुल देवता के श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित विभिन्न क्षेत्रों की शाखा प्रतिनिधियों द्वारा अपने क्षेत्र की गतिविधियों का वक्तव्य भी इस अधिवेशन में प्रस्तुत किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस मौके पर सुरेन्द्र हिंदुस्तानी, एडिशनल एसपी रमेश शर्मा, जॉइंट डायरेक्टर गायन चोहान, जिला परिषद राजगढ़ के मेम्बर अधिवक्ता सतीश ठाकुर आर्किटेक्ट प्रदीप मंगमई, प्रॉफेसर अमर सिंह चौहान, जिला परिषद मेम्बर मामराज शर्मा, कसौली के एस डी एम नारायण चौहान, रेणुका प्रिंटर के मालिक जगदीश तोमर, तपेंदर सिंह जेलदार,हिरदा राम चौहान,नरेंद्र परमार परमार, नरेंद्र नेगी रामभज चौहान,सूंदर सिंह चौहान आचार्य परकाशनन्द जी महाराज आदि लोग मौजूद थे।

Also Read : चूड़ेश्वर सेवा समिति द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन https://rb.gy/dkndkf

Courtsey : Pahad Prime