HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

घूमने के लिए भारत की ये 5 जगह हैं बेस्ट, यादगार ट्रिप के साथ बर्फ से खेलने का भी मिलेगा पूरा मौका

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

भारत: क्या आप भी स्नो लवर हैं और हाल ही में ऐसी जगह जाने का मन बना रहे हैं, जहां जाकर आप बर्फबारी का लुत्फ उठा सकें, तो चलिए हम आपको बताते हैं भारत की कुछ ऐसी जगहों के बारे में, जहां आपको बर्फबारी का मजा लेने का पूरा मौका मिलेगा।

घूमने के लिए भारत की ये 5 जगह हैं बेस्ट

किसी ने बिल्कुल ठीक कहा है कि विंटर्स के सीजन में ठंडी जगह पर घूमने का मजा ही एकदम अलग होता है। यह मजा उस समय डबल हो जाता है, जब वहां जाकर आपको स्नो देखने को भी मिल जाए। इस दौरान मानों ऐसा लगता है कि पूरी ट्रिप के पैसे वसूल हो गए। हां, वो बात अलग है कि एक परफेक्ट डेस्टिनेशन चुनते समय मन में बस यही सवाल रहता है कि ऐसी कौन सी जगह जाएं, जहां खूबसूरत नजारों के साथ-साथ स्नोफॉल देखने को भी मिल जाए।

वैसे आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई विंटर डेस्टिनेशन हैं, जो इस मौसम में आपकी ट्रिप को मजेदार बना देंगे। इन डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद आपको न केवल बर्फ में खेलने का मौका मिलेगा बल्कि आप खूबसूरत यादें लेकर भी घर लौटेंगे। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत विंटर डेस्टिनेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां आपको एक न एक बार जरूर जाना चाहिए।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत : गुलमर्ग

घूमने के लिए भारत की ये 5 जगह हैं बेस्ट, यादगार ट्रिप के साथ बर्फ से खेलने का भी मिलेगा पूरा मौका
गुलमर्ग

कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। इस जगह को और खूबसूरत बनाता है बारामूला जिले में स्थित गुलमर्ग। कश्मीर से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुलमर्ग में विश्व का सबसे बड़ा गोल्फ कोर्स और स्कीइंग है। यहां पर दिसंबर के महीने में रात के समय तापमान -8 डिग्री हो जाता है, जिससे आप यहां के मौसम का अंदाजा लगा सकते हैं। यहां आकर पर्यटक बर्फ की ढलान पर स्कीइंग का मजा लेते हैं। यहां देवदार और चीड़ के लंबे-लंबे पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

तवांग

घूमने के लिए भारत की ये 5 जगह हैं बेस्ट, यादगार ट्रिप के साथ बर्फ से खेलने का भी मिलेगा पूरा मौका
तवांग

स्नो लवर्स के लिए तवांग से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की खूबसूरती और झरनों का नजारा वहां से लोगों की नजरें हटने ही नहीं देता। तवांग भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य का एक जिला है। यहां आपको नवंबर से मई के महीने में स्नो देखने को मिल जाएगी। यहां आप बर्फ के साथ मोनेस्ट्री-माधुरी झील, बुमला पास, गोरिचन पीक देखने के साथ-साथ ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं।

--advertisement--

धनोल्टी

मसूरी से 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित उत्तराखंड का एक छोटा सा शहर धनोल्टी है। धनोल्टी टिहरी डिस्ट्रिक्ट की तहसील है। इस जगह की खूबसूरती पर्यटकों का दिल जीत लेती है। खासकर यह जगह एडवेंचर लवर्स को बेहद पसंद आती है। आप धनोल्टी एडवेंचर पार्क में जाकर जिप लाइनिंग, ट्रैकिंग, माउंटेन बाइकिंग के साथ स्नो एडवेंचर जोन में जाकर सफेद बर्फ के साथ खेल सकते हैं। यहां देवदार और ऊंचे ओक के जंगल हर किसी को अपनी तरफ खूब आकर्षित करते हैं।

औली

घूमने के लिए भारत की ये 5 जगह हैं बेस्ट, यादगार ट्रिप के साथ बर्फ से खेलने का भी मिलेगा पूरा मौका

भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित एक बेहद खूबसूरत जगह है। भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। यह जगह स्की के लिए खासी जानी जाती है, तभी हर साल सर्दियों में इस जगह पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रहती है। औली शंकुधारी वन से घिरा हुआ है, जिसके मनोरम दृश्य देख हर कोई उसे बस देखता ही रह जाता है। एक तो इस जगह की खूबसूरती और दूसरा स्नोफॉल का आनंद इस जगह पर आने वालों के मजे को दोगुना बढ़ा देता है। आप भी अगर यहां आकर स्नो के साथ स्की का मजा लेना चाहते हैं, तो ऊंचे-ऊंचे स्लोपस से स्की करने का आनंद उठा सकते हैं।

मनाली

घूमने के लिए भारत की ये 5 जगह हैं बेस्ट, यादगार ट्रिप के साथ बर्फ से खेलने का भी मिलेगा पूरा मौका

यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि भारत में मनाली का नाम सुनते ही हर किसी का वहां जाने का मन कर जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह जगह एकदम मन को मोहने वाली है। यहां चाहे आप फैमिली के साथ आने का प्लान बनाए या फिर दोस्तों के साथ आप घर पर भरपूर यादें लेकर जाएंगे। यहां आप बर्फ से ढके पहाड़ों को देखकर खुद को रोक ही नहीं पाएंगे। यहां आने के बाद जब आप रोहतांग पास की तरफ आगे बढ़ेंगे, तो वहां आपको स्नो एक्टिविटीज करने का पूरा मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें: