HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

खो गया है Voter Card ….. ऐसे फटाफट डाउनलोड करें अपना Digital Voter Card

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

Voter ID Card ” ये एक ऐसा दस्तावेज है जो देश की नागरिकता की पहचान के तौर पर जाना जाता है। भारत में वोट नहीं दिया जा सकता है। अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज्यादा है तो आपके लिए Voter ID Card को बनवाना जरूरी है।

वोटिंग के लिए आधार कार्ड होने के बाद भी Voting ID Card का होना बेहद जरूरी है। Voter Cardको एक जरूरी दस्तावेज भी माना जाता है। Voter Card को सरल भाषा में बताएं तो ये एक तरह से आपकी पहचान के लिए जाना जाता है।

खो गया है Voter Card ..... ऐसे फटाफट डाउनलोड करें अपना Digital Voter Card

लोकसभा चुनाव पूरे देश में होने वाले है।  वोट देने के लिए Voter Card की जरूरत पड़ती है। कई बार हमसे हमारा Voter Card कहीं गिर जाता है या फिर हम उसे रख कर भूल जाते है। तो  घबराने की जरुरत नहीं है।  हम आपको बताते है की आप कैसे अपना Digital Voter Card डाउनलोड कर सकते है।  

सरकार ने 2021 में e-EPIC लॉन्च किया था। इसे डिजी लॉकर पर अपलोड या हार्ड कॉपी के रूप में उपयोग किया जा  सकता है।  ऐसे में जिसका भी मतदाता सूचि में नाम है, वह ऑनलाइन ही Voter Card डाउनलोड कर सकते है।  

खो गया है Voter Card ..... ऐसे फटाफट डाउनलोड करें अपना Digital Voter Card

इसके लिए सर्विस पोर्टल पर जाएं यहां अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें।  इसके बाद ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई पर क्लिक कर लॉगिन कर लें फिर e-EPIC डाउनलोड टैप पर क्लिक कर EPIC नंबर का चयन करें। यहां EPIC नंबर भर दें और अपने राज्य को सेलेक्ट कर लें।  इससे आपके वोटर आईडी कार्ड की डिटेल खुल जाएंगी।  

इसमें ओटीपी डालें और डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक कर अपने वोटर कार्ड को डाउनलोड कर ले।  

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Also Read : Loksabha Chunav : भाजपा रिकॉर्ड मार्जिन से जीतेगी चारों Loksabha सीटें, जनता में मोदी लहर : कश्यप