दिल्ली के पास कौसानी 9 घंटे दूर है, लेकिन ये जगह लड़कियों के घूमने के लिहाज से बेस्ट है। अगर आप घूमने जाना चाहते हैं, तो यहां अपने फ्रेंज़ के साथ घूम सकते हैं।
घूमना-फिरने की लत अगर एक बार लग जाए, तो मानों ये छूटे से भी नहीं छूटती। शायद आप भी हमारी इस बात से सहमत होंगे…क्योंकि आए दिन लोग वीकेंड पर या तो शहर के आसपास घूमने के लिए निकल पड़ते हैं, या फिर चार से पांच दिन का ट्रिप प्लान कर लेते हैं।
लेकिन ऐसे में सबसे बड़ी दिक्कत रहती है लड़कियों के लिए, जब बढ़िया सी जगह को सिलेक्ट कर पाना उनके लिए मुश्किल रहता है। लेकिन आज आपकी परेशानी को समझते हुए हम एक ऐसी जगह बताने वाले हैं, जो लड़कियों के घूमने के लिहाज से बढ़िया रहेगी। इस महिला दिवस पर आप अपनी गर्ल गैंग के साथ ये तीन दिन का ट्रिप बना सकते हैं।
दिल्ली से कौसानी कैसे पहुंचे
दिल्ली से कौसानी जाना बड़ा ही आसान है। जाने के लिए आप उत्तराखंड बस सर्विस या फिर प्राइवेट बस ले सकते हैं। दिल्ली में मौजूद कश्मीर गेट बस स्टैंड से हल्द्वानी के लिए बस लेनी पड़ेगी। हल्द्वानी बस स्टैंड जाने के बाद आप हल्द्वानी से उत्तराखंड रोडवेज बस लेकर आसानी से कौसानी जा सकते हैं। इन जगहों से भी बस जाती रहती है। दिल्ली से हल्द्वानी के लिए किराया करीबन 350 रुपए और हल्द्वानी से कौसानी का किराया करीबन 150 रुपए है।
कौसानी में जाने के लिए बेस्ट जगह
कौसानी उत्तराखंड की बड़ी ही खूबसूरत जगह है, यहां आपको बिना किसी परेशानी के होटल और रिजॉर्ट भी मिल जाएंगे, जहां आप बड़े ही कम पैसों में रुक सकते हैं। आप लोकेशन के मुताबिक रूम भी बुक कर सकते हैं। सस्ते में रुकने के लिए खास शहरों से 3 या 4 किमी दूर होटल बुक कर सकते हैं। खास शहर से अगर आप रूम बुक करते हैं, तो करीबन 600 से 800 के अंदर आपको रूम मिल जाएगा।
कौसानी में खाने की बढ़िया जगह
यह एक छोटा हिल स्टेशन, लेकिन खूबसूरती के मामले में किसी और दूसरे हिल स्टेशन से कम नहीं है। यहां खाने के लिए आपको कुछ ज्यादा बड़े होटल नहीं दिखेंगे, लेकिन हां छोटे बड़े ढाबे और रेस्तरां पक्का दिख जाएंगे। आप गार्डन रेस्तरां या वैली रेस्तरां में ट्रेडिशनल उत्तराखंड के व्यंजनों का मजा उठा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां चाइनीज, इटालियन डिशेस को भी टेस्ट कर सकते हैं।
कौसानी में घूमने की जगह
रुद्रधारी वॉटरफॉल: कौसानी में किसी भी खूबसूरत और मनमोहक जगह की बात अगर की जाए तो पहले रुद्रधारी वॉटरफॉल का नाम जरूर का नाम जरूर आता है। रुद्रधारी वॉटरफॉल के पास आप ट्रेकिंग के लिए भी जा सकते हैं।
कौसानी टी एस्टेट: एक बढ़िया जगह है, जो प्रकृति प्रेमियों किसी जन्नत से कम नहीं है। इस जगह पर घूमने के बाद उत्तराखंड की फेमस जगह भूल जाएंगे। बता दें, एस्टेट करीबन 208 हेक्टेयर में फैला हुआ है।
रुद्रधारी वॉटरफॉल