HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

कुम्हारहट्टी-छैला सड़क पर पैरवी पूल के पास लटका सेब से भरा truck, लगभग 13  घंटे बंद रही सड़क

By Sandhya Kashyap

Published on:

Summary

10 सितंबर को भी इस सड़क पर पेरवीपूल के पास फंस गया था truck कुम्हारहट्टी छैला सड़क पर सेब से भरा एक truck पैरवी पूल के पास सड़क से नीचे की तरफ लटक गया। सेब से भरा यह ट्राला छैला की तरफ से सोलन की और जा रहा था जैसे ...

विस्तार से पढ़ें:

10 सितंबर को भी इस सड़क पर पेरवीपूल के पास फंस गया था truck

कुम्हारहट्टी छैला सड़क पर सेब से भरा एक truck पैरवी पूल के पास सड़क से नीचे की तरफ लटक गया। सेब से भरा यह ट्राला छैला की तरफ से सोलन की और जा रहा था जैसे ही ट्राला नंबर (आरजे40जीए- 5011) पैरवी पूल पर पंहुचा तो ट्राले का पिछला हिस्सा सड़क से बाहर हो गया और truck पैरवी में गिरने से बाल बाल बच गया । अगर यह ट्राला पैरवी नदी में गिर जाता तो जान माल दोनों का नुकसान हो सकता था । 

कुम्हारहट्टी-छैला सड़क पर पैरवी पूल के पास लटका सेब से भरा truck, लगभग 13  घंटे बंद रही सड़क

जानकारी के अनुसार यह truck सेब लेकर उड़ीसा जा रहा था सड़क पर इस तरह से फंस गया कि सड़क वाहनो की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद हो गई। केवल दो पहिया वाहन मुश्किल से निकल पा रहे थे । ट्राला फंसने के कारण सड़क के दोनों किनारे सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतारें लग गई और सड़क के दोनो और लंबा जाम लग गया । 

रासू मांदर पझोता परघेल सहित ठियोग व चोपाल कोटखाई की और से आने वाली व इन सभी क्षेत्रो की और जाने वाली निजी व सरकारी बसे तथा इस क्षेत्रो से आने वाली सभी बसे इस जाम में फंस गई जिसके कारण यात्रियो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Also read : Paonta Sahib : अंतरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

इसके अलावा यहां इस सड़क पर इन दिनो सेब से लदे वाहनो का भारी भीड़ रहती है। दर्जनो सेब से लदे truck इस जाम मे फंस गए । इस ट्राले से पहले सेब की पेटियां उतारी गई ।  फिर क्रेन की मदद से ट्राले को निकाला गया इस सारे कार्य में लगभग 13  घंटे का समय लग गया । यह सड़क सुबह लगभग 3  बजे बंद हो गई थी और दोपहर बाद 3  बजे खुल पाई। 

यहां काबिले जिक्र है कि गत 10 सितंबर को भी इस सड़क पर पेरवीपूल के पास एक truck फंस गया था जिसके कारण यह सड़क लगभग 10 घंटे बंद रही थी । 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now