उद्योग मंत्री Harshvardhan Chauhan ने राज्य स्तरीय सांस्कृतिक सम्मेलन के प्रतिभागियों को किया सम्मानित

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

---Advertisement---

Harshvardhan Chauhan : शिक्षा हमेशा से ही इस पहाड़ी राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता रही

नाहन 2 मार्च : उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री Harshvardhan Chauhan ने आज नाहन के माता पदमावती नर्सिंग काॅलेज में समग्र शिक्षा, डाइट सिरमौर के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक सम्मेलन 2024-25 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सिरकत की जिसमें हिमाचल प्रदेश के समस्त जिलों की 12 डाइट टीमों के लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। इस उददेश्य की पूर्ति के लिए प्रदेश सरकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोल रही है।

Harshvardhan Chauhan ने कहा शिक्षा हमेशा से ही इस पहाड़ी राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य की साक्षरता दर 83 प्रतिशत से अधिक है जबकि वर्ष 1971 में पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त करने के समय हमारी साक्षरता दर मात्र 7 प्रतिशत थी।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में शिक्षा की गुणवत्ता में कुछ हद तक गिरावट दिखने में आई जिसके परिणाम स्वरूप वर्तमान सरकार ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए विभिन्न सुधारात्मक कदम उठाए और इन प्रयासों के उत्साहजनक परिणाम देखने को मिल रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्रों में सीखने का स्तर सबसे अधिक है तथा शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक समय की मांग के अनुसार सुधार किए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि एक अध्यापक का बहुप्रतिभाशाली होना आवश्यक है, उन्हें अपनी संस्कृति, सभ्यता भाषा तथा रीति-रिवाजों की भी जानकारी होनी चाहिए ताकि वह बच्चों को अच्छी और गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि दूर दराज क्षेत्रों में अध्यापकों के खाली पडे पदों को शीघ्र भर दिए जाएगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों से एक ही शिक्षक को चुनने के बजाय, किसी विशेष संस्थान के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि वे एक टीम के रूप में कार्य करके बेहतर परिणाम ला सकें।

Harshvardhan Chauhan ने माता पद्मावती नसिंग कालेज की प्रशिक्षु नर्सों की सराहना करते हुए कहा कि इस संस्थान की नर्स ने अपनी बेहतरीन सेवाओं के लिए अपने संस्थान ही नहीं अपितु प्रदेश का भी नाम रोशन किया है। इससे पूर्व उद्योग मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर ने मुख्य अतिथि Harshvardhan Chauhan को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने विजेता रही डाइट टीमों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप, रमेश देसाई निदेशक एचपीएसआईडीसी उद्योग विभाग, भारत भूषण मोहिल निदेशक हि0प्र0 स्टेट कोऑपरेटिव बैंक, आनंद परमार, रूपेन्द्र सिंह, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, रीता गुप्ता उप निदेशक शिक्षा एवं जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के अलावा समस्त जिला से आए डाइट के अध्यापक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment