HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

इंडियन आर्मी में दूसरा स्थान प्राप्त कर मनवीन कौर ने द स्कॉलर्स होम स्कूल को किया गौरान्वित 

By Sandhya Kashyap

Verified

Published on:

Follow Us

पांवटा साहिब : द स्कॉलर्स होम स्कूल की प्रधानाचार्या निशा परमार ने बड़े ही गर्व से बताया कि स्कूल की सत्र 2018 की छात्रा मनवीन कौर ने अपनी मेहनत में लगन से इंडियन आर्मी में अपनी जगह बनाई। मनवीन कौर हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की पहली महिला है जिन्होंने इलेक्ट्रिकल में इंडियन आर्मी में स्थान प्राप्त किया तथा देश में दूसरा रैंक पाया।

इंडियन आर्मी में दूसरा स्थान प्राप्त कर मनवीन कौर ने द स्कॉलर्स होम स्कूल को किया गौरान्वित 

आज मनवीन ने उपस्थित छात्रों व अध्यापकों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए बताया कि किस तरह से उसने अपनी लगन वह मेहनत से यह स्थान प्राप्त किया तथा यह भी बताया कि अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए मजबूत इरादे तथा त्याग सर्वोपरि है। आज यह स्कूल व मनवीन कौर के पिता भूपेंद्र सिंह और माता मनप्रीत कौर व परिवार के सदस्यों के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि वह देश की सेवा के लिए तैयार है।

https://www.ps.tsh.edu.in/

--advertisement--

मनवीन की इस उपलब्धि पर स्कूल निदेशक महोदय डॉ नरेंद्र पाल सिंह नारंग, स्कूल निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग, उपस्थित अध्यापकगण व उपस्थित छात्रों ने भी खूब प्रशंसा की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Scholars’ Home : एशियन स्कूल Chess चैंपियनशिप के लिए माधव गर्ग जाएगा थाईलैंड https://rb.gy/k8u2mw

--advertisement--