HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

--advertisement--

इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024: शाहरुख खान बेस्ट एक्टर तो नयनतारा ने भी मारी बाजी, पढ़ें विनर्स लिस्ट

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने भी बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में बाजी मारी

इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024: देश के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड की घोषणा हुई, जिसमें शाहरुख खान को ‘जवान’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने भी बाजी मारी है। ‘एनिमल’ फिल्म ने दो कैटेगरी में अवॉर्ड झटके हैं। पढ़िए विनर्स की पूरी लिस्ट।

इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024: शाहरुख खान बेस्ट एक्टर तो नयनतारा ने भी मारी बाजी, पढ़ें विनर्स लिस्ट
इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024: शाहरुख खान बेस्ट एक्टर तो नयनतारा ने भी मारी बाजी, पढ़ें विनर्स लिस्ट

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक है। बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारे उस दिन का बेसब्र होकर इंतजार करते हैं, जब उन्हें सालभर की कड़ी मेहनत का फल इस अवॉर्ड के रूप में मिलता है। मुंबई में 20 फरवरी को आयोजित हुए समारोह में शाहरुख खान से लेकर रणबीर कपूर और बॉबी देओल तक ने बाजी मारी है।

मुंबई के ताज लैंड्स एंड में हुए Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards में डायरेक्टर एटली अपनी वाइफ प्रिया संग पहुंचे। इनके अलावा बॉबी देओल, शाहिद कपूर, करीना कपूर, शाहरुख खान, रानी मुखर्जी सहित तमाम सितारों ने शिरकत की। इस साल शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और नयनतारा को ‘जवान’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। पढ़िए विनर्स की पूरी लिस्ट।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेस्ट एक्ट्रेस- नयनतारा (जवान मूवी)

बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल– बॉबी देओल (एनिमल मूवी)

--advertisement--

बेस्ट डायरेक्टर– संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल मूवी)

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स)– विक्की कौशल (सैम बहादुर)

अगर आप दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना चाहते हैं तो ये जी5 पर उपलब्ध है।

शाहरुख के लिए अच्छा गुजरा साल

शाहरुख खान के लिए साल 2023 बहुत अच्छा गुजरा। उनकी फिल्में फिल्में रिलीज हुईं, ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’। राजकुमार हिरानी की फिल्म को छोड़कर एटली की ‘जवान’ और सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। ‘जवान’ में नयनतारा ने भी दमदार एक्टिंग की, यही वजह है कि उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

रणबीर कपूर की बात करें तो उनकी ‘एनिमल’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया। 900 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इसमें बॉबी देओल विलेन बने थे। इनके अलावा रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी और अनिल कपूर भी नजर आए। रणबीर को अब ‘लव एंड वॉर’, ‘रामायण’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें …………