HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

आर्टिकल 370′ का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर क्रैक-तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का संघर्ष जारी

By Sushama Chauhan

Verified

Updated on:

Follow Us

आर्टिकल 370′: साल 2024 सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास है। साल की शुरुआत से ही सिनेमाघर गुलजार हैं और आने वाले दिनों में भी कई बेहतरीन फिल्में रिलीज के लिए कतार में हैं। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जनवरी के महीने में रिलीज हुई फिल्म ‘फाइटर’ अब भी दर्शक बटोरने में कामयाब नजर आ रही है।

आर्टिकल 370' का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर क्रैक-तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का संघर्ष जारी
आर्टिकल 370′ का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर क्रैक-तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का संघर्ष जारी

साथ ही शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘, विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ और यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ भी बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 बनने की पूरी कोशिश कर रही है। आइए इन सभी फिल्मों के गुरुवार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर गौर फरमा लेते हैं !

क्रैक: जीतेगा तो जिएगा

आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्रैक: जीतेगा तो जिएगा’ अपने ट्रेलर और गानों को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में रही। हालांकि, विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल की इस फिल्म को रिलीज पर मनचाही प्रतिक्रिया नहीं मिली। निर्माताओं की उम्मीद के मुताबिक दर्शक सिनेमाघरों में नहीं पहुंचे। ‘क्रैक’ ने टिकट विंडो पर 4.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसके बाद इसकी कमाई में उछाल आने के बजाए लगातार गिरावट दर्ज की गई। ‘क्रैक’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 80 लाख रुपये की कमाई की। अब फिल्म का कुल कारोबार 12.35 करोड़ रुपये है। 

आर्टिकल 370' का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर क्रैक-तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का संघर्ष जारी

‘आर्टिकल 370’

आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल रही है। यामी गौतम के अभिनय की चारों ओर तारीफ हो रही है। फिल्म ने टिकट विंडो पर 5.9 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इसके बाद इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। ‘आर्टिकल 370’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन यानी गुरुवार को 2.85 करोड़ रुपये की कमाई की। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 35.45 करोड़ रुपये है। 

आर्टिकल 370' का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर क्रैक-तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया का संघर्ष जारी

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’

फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने अपनी अनोखी कहानी से सिनेप्रेमियों का दिल जीतने की कोशिश की। हालांकि, इसे भी मनचाही सफलता नहीं मिल पाई है। अमित जोशी और आराधना शाह की इस फिल्म में कृति सेनन एक रोबोट की भूमिका में हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के 20 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 76.00 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, इसने 21वें दिन 70 लाख रुपये का कारोबार किया। ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का अब तक का कुल कलेक्शन 76.70 करोड़ रुपये है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

also read…..