ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन का ट्रांसफॉर्मेशन इस बार हर किसी को भा गया है और अब लोग महसूस करने लगे हैं कि वह अपनी मां पर गई हैं। जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पर 3 मार्च की रात ऐश्वर्या और आराध्या हर तरफ छाई रहीं और अब लोग उनकी तुलना मां से कर रहे हैं।
जामनगर में पिछले दिनों बॉलीवुड सितारों का खूब मेला लगा। अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पर तीन दिनों का खास आयोजन रखा गया था। इस मौके पर बॉलीवुड के तमाम सिलेब्रिटीज़ शामिल हुए जिसमें सलमान खान से लेकर शाहरुख अपनी फैमिली के साथ, रणबीर और आलिया अपनी बेटी और मां के साथ, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल कटरीना कैफ जैसे तमाम सितारे पहुंचे।
अपने अलग अवतार में नजर आईं। वाइट क्रीम लहंगे में मां आराध्या के साथ-साथ चलती आराध्या ने बेबी पिंक लहंगा पहन रखा था और ऐसा लग रहा था इस बार सारी लाइमलाइट आराध्या ही चुरा ले गईं।
लुक्स में सबसे बड़ा बदलाव था उनका हेयरस्टाइल। ट्रांसफॉर्मेशन ने सोशल मीडिया पर कापी लोगों को हैरान और आकर्षित किया है और अब लोग लगातार उनके बारे में बातें कर रहे हैं। अब ट्विटर पर भी लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि आराध्या हूबहू वैसी ही लग रहीं जैसी उनकी मां 90 के दशक में दिखा करती थीं। तस्वीरों से लोग ऐश्वर्या के लुक को मैच कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखने लगी हैं।
रविवार को जामनगर पहुंचीं ऐश्वर्या और आराध्या
बताया जा रहा है कि इवेंट के तीसरे दिन वहां मौजूद मेहमानों से ट्रडिशनल कपड़े पहनने को कहा गया था। जहां बाकी सितारे जामनगर शुक्रवार को ही पहुंच गए थे वहीं बच्चन फैमिली रविवार को इसमें शामिल हुई। रविवार का शाम सबने महाआरती में हिस्सा लिया और डिनर का आयोजन रखा गया था।