HomeOnline Quizस्वास्थ्यशिक्षा/नौकरीराजनीतिसंपादकीयबायोग्राफीखेल-कूदमनोरंजनराशिफल/ज्योतिषआर्थिकसाहित्यदेश/विदेश

अशोक समर्थ: अयोध्या में नकारात्मकता का हुआ अहसास, महंतजी उस गली में ले गए जहां कारसेवकों पर गोलियां चलाई गईं

By Sushama Chauhan

Verified

Published on:

Follow Us

अशोक समर्थ: दिगंबर अखाड़ा में परमहंसजी के सुने कई सारे किस्से

अशोक समर्थ: आज राम की नगरी अयोध्या में पूरी दुनिया भर के लोग आना चाहते हैं। रामलला के दर्शन के साथ इसे करीब से जानना चाहते हैं, लेकिन ऐक्टर अशोक समर्थ को बीते साल फिल्म ‘695’ की शूटिंग के लिए कई दिनों तक यहां रुकने का सौभाग्य मिला।जन्मभूमि को करीब से जाना। यहां से चारों वेद और तुलसीदास की रामचरित मानस खरीदी। साथ ही, यह भी जाना कि वो कौन सी सड़क थी, जहां पर कारसेवकों पर गोलियां चली थीं।

अशोक समर्थ: अयोध्या में नकारात्मकता का हुआ अहसास, महंतजी उस गली में ले गए जहां कारसेवकों पर गोलियां चलाई गईं
अशोक समर्थ: अयोध्या में नकारात्मकता का हुआ अहसास

अशोक समर्थ ने फिल्म ‘695’ में रघुनंदन का किरदार निभाया है, जो मूल रूप से महंत परमहंस रामचंद्र दास से प्रेरित है। रामचंद्र दास ने राम मंदिर के लिए अहम योगदान दिया है। अशोक बताते हैं कि जब मैंने रामचंद्रजी वाले गेटअप में माइक लेकर भाषण दिया तो अयोध्या के लोग मुझे असली में महंत समझकर मेरे चरणों पर आकर गिरने लगे थे।

अगर फिल्म ‘695’ में रघुनंदन का किरदार मैं नहीं करता तो कोई और करता। मैंने इसलिए इसे जरूरी समझा क्योंकि मेरा किरदार परमहंस रामचंद्र दासजी से प्रेरित था और उनका सनातन धर्म के प्रति बड़ा योगदान रहा है। उनके बारे में पढ़ने के बाद महसूस किया कि हमारे आसपास जो व्यवस्था है, वह चाहे राजनीतिक हो या सामाजिक, उसने हिंदुत्व की व्याख्या अपने मन-मुताबिक बना ली है। हालांकि, हमारे जो संत-महंत हैं, उनमें जात-पात या लाभ नहीं है। परमहंसजी 82 साल की उम्र तक सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के लिए लड़े। राम मंदिर की नींव खड़ी करने के वे मूल कारक थे। मैंने शूटिंग के दौरान दिगंबर अखाड़ा मठ में बैठकर उनके ढेरों किस्से सुने हैं।
चाय नहीं, बस प्रसाद मिलता है यहां

परमहंस जी की बहुत सशक्त विचारधारा थी। वह काजू, फलों की बोरियां पूरी की पूरी खरीद लेते थे और फिर बंदरों को खिला देते थे। राम मंदिर के लिए जो रथ यात्रा थी, उसका खाका परमहंसजी ने अयोध्या से लेकर काशी, मथुरा को ध्यान में रखते हुए बनाया था। बाद में उसको आडवाणीजी, अटलजी, मोदी जी द्वारा देशव्यापी स्वरूप दे दिया गया। मैंने उनके अखाड़े में एक दिग्गज नेता के आने का किस्सा सुना है। दरअसल, वह बहुत सपाट बोलते थे क्योंकि उनका किसी से कोई निजी स्वार्थ नहीं था। एक बार एक बड़े मंत्री उनके अखाड़े में गए थे। उन्होंने पूछा था कि परमहंसजी अखाड़े में आए हैं तो कुछ चाय वगैरह मिलेगी कि नहीं। इस पर जमीन पर बैठे परमहंसजी बोले कि यहां चाय नहीं बस प्रसाद मिलता है और उनको जमीन पर उन्होंने बैठा लिया था।

नकल करनी या विचारधारा को पकड़ना

मैंने पहले ही डायरेक्टर और राइटर से यह कंफर्म कर लिया था कि मुझे परमहंस रामचंद्र दास की नकल करनी है या सनातन हिंदू धर्म की विचारधारा को बढ़ावा देना है। फिर उन्होंने बताया कि हम उनका नाम नहीं ले रहे, ना हमें उनका एग्रेशन चाहिए। हमें सिर्फ विचारों का आक्रमण करना है। इसके लिए एग्रेशन नहीं चाहिए क्योंकि जो विचार सच्चे हों, उसको इसकी जरूरत नहीं। फिर मुझे रघुनंदन के किरदार को मुलायमियत से जीने का मौका मिला। वह सही भी रहा क्योंकि संत अपनी बात कह रहा है। अगर उसके बीच में हम एग्रेशन लाते तो हमारे संतों की छवि गलत तरीके से बन सकती थी। मुझे डर था क्योंकि मेरा गेटअप, माथे पर चंदन का टीका या बाकी चीजें, सब परमहंस रामचंद्र दास जी जैसी थीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अयोध्या में सबको पता था कि ऐसा-ऐसा किरदार है, जिसे किया जा रहा। मेरे लिए यह पेचीदा था क्योंकि जैसे मैंने उनका गेटअप धारण किया तो अयोध्या के लोगों को यही अहसास होने लगा कि मैं वही बन गया हूं। मेरी पर्सनैलिटी वैसी ही है, एग्रेशन है पर मैं सौम्य रहता था। शूटिंग के दौरान सड़क पर मैंने डायलॉग बोला- ना हमें जामा मस्जिद चाहिए, ना अजमेर की दरगाह चाहिए, हम तो सिर्फ श्रीराम का जन्मस्थान मांग रहे हैं। लोग आ-आकर मेरे पांव छूने लगे। स्थिति ऐसी हो गई कि मुझे प्रोटेक्शन लेना पड़ा। कुछ किरदार हमें देकर जाते हैं। रघुनंदन ने मेरे मन में अंतरनाद पैदा किया है।

अयोध्या से लाया चारों वेद और रामचरित मानस

मैंने अयोध्या में पता किया था कि सही चारों वेद कहां मिलेंगे और मुझे मिल गए। किसी ने एड्रेस दिया तो मैं वहां से तुलसीदासजी की रामचरित मानस भी लेकर आया। वाल्मीकि जी वाली रामायण तो पहले से थी। अनुभव के रूप में रामलला के दर्शन किए। ढांचा गिराने के बाद जो अवशेष पुरातत्व विभाग को मिले थे, उसे देखा। मेरा मानना है कि मैं अयोध्या गया तो वहां के विचार अपने साथ लेकर आया। बीते दिनों चितौड़गढ़ गया तो वहां ऐतिहासिक चीजें देखीं। ऐतिहासिक और पौराणिक स्थानों का अंतरनाद, अंतरभाव जीवित होता है इसीलिए लोग उससे जुड़ने लगते हैं।

‘कहीं ना कहीं मुझे वहां नकारात्मकता का भी अहसास हुआ’

अयोध्या की छवि मेरे दिमाग में कुछ और थी। मैंने बचपन में रामायण पंडितजी से सुनी थी। बाद में धारावाहिक के रूप में अरुण गोविल सर की रामायण देखी थी। फिर लिटरेचर के नाते कॉलेज में पढ़ी। वाल्मीकि रामायण के मुख पृष्ठ पर अयोध्या का एक चित्र हुआ करता था। बस वही छवि मेरे दिमाग में बसी थी। मैंने शूटिंग के लिए अयोध्या पहुंचने पर सबसे पहले सरयू को प्रणाम किया। मेरे दिमाग में जो छवि थी अयोध्या की, उससे वह बिल्कुल अलग था। वैसे भी वह पुराण की बात है। उसके मुख पृष्ठ और आज की अयोध्या में जमीन-आसमान का अंतर आ गया है।

कहीं ना कहीं मुझे वहां नकारात्मकता का भी अहसास हुआ। फिर मैंने महंतजी से इस बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि जहां पर सदियों से संतों की आहुति दी गई हो, आखिर में ढेरों कारसेवकों पर गोलियां बरसाई गई हों, उसकी नकारात्मकता तो रहेगी। वह मेरा हाथ पकड़कर उस गली में ले गए, जहां कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं। मैंने उस गली का वीडियो भी बनाया था। वहां से निकलने के बाद मेरे मन में अजीब सा द्वंद्व शुरू हो गया। मन में सवाल आया कि यह भूमि हमारी, प्रभु राम का जन्मस्थल हमारा, यहीं वे जन्मे। मतलब, प्रभु राम को 14 बरस का वनवास झेलना पड़ा था।

खुद को पहचान लेने के बाद शुरू होती है तपस्या

आज लोग सिर्फ अपनी ईएमआई भरने के लिए दौड़ रहे हैं। शुरू-शुरू में मैंने भी पीड़ा सही थी। मुझे लगता था कि दुनिया में भगवान ने मेरे ही हिस्से में सारे कष्ट क्यों डाल दिए। फिर हम तड़पते हैं, जीवन से लड़ते हैं। उस उम्र में हमारे विचार परिपक्व नहीं होते। हालांकि, कुछ मुकाम हासिल करने या दुनिया को करीब से देखने के बाद पता चलता है कि ऐसा सबके साथ है। यह विचार सुकून देते हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए।

आज पंचगनी महाराष्ट्र जैसे इलाके में मेरा ऑफिस और घर हैं। पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि मेरे पास सोने के लिए घर नहीं था। मैं तब कोसता था कि बाप-दादा ने कुछ किया नहीं, लेकिन परिपक्वता के साथ ये चीजें खत्म हो गईं। यह तभी हो पाता है, जब आप खुद को पहचान लें। ये बड़ी जिम्मेदारी है कि मैं क्या कर सकता हूं, मुझे क्या आता है। मुझे जो आता है, मैं वही काम करूं, फिर चाहे परिणाम आज, कल या परसों मिले, लेकिन उसके सिवाए मैं कुछ कर नहीं सकता। ये बात जब स्पष्ट होती तो आपकी तपस्या शुरू होती है।

ये भी पढ़ें…………………………