अवॉर्ड शो: जितेन्द्र की बातें सुन मुस्कुराते रहे रणबीर कपूर
अवॉर्ड शो: मुंबई में आयोजित एक अवॉर्ड शो में जितेन्द्र और रणबीर कपूर कैमरे और दर्शकों का खास आकर्षण बने रहे। कैमरे के सामने ढेरों तस्वीरें सामने आईं जिसमें रणबीर जितेन्द्र का हाथ थामकर चल रहे हैं। वहीं इसी इवेंट में जितेन्द्र ने रणबीर कपूर के लिए दिल छू जाने वाली कुछ बातें कही हैं।
एक जमाने में जितेन्द्र और ऋषि कपूर की बेमिशाल दोस्ती के किस्से सुनाए जाते थे। हालांकि, ये दो ही नहीं बल्कि इनकी तिकड़ी थी और कहते हैं कि जितेंद्र, राकेश रोशन व ऋषि कपूर इंडस्ट्री के वो कलाकार थे जो अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताया करते, खाते-पीते और इनके बच्चों की भी बॉन्डिंग आपस में उतनी ही शानदार रही है।
अब मुंबई में आयोजित एक इवेंट में करीब 81 साल के जितेन्द्र जब ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर का हाथ थामकर चल रहे थे तो इन झलकियों ने हर किसी के दिलों को छुआ। हालांकि, अवॉर्ड शो में रणबीर के लिए जो कुछ जितेन्द्र ने कहा वो और भी ज्यादा खूबसूरत है।
रणबीर को अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को वैसे तो मिक्स्ड रिव्यू मिले हैं, लेकि तारीफें भी कम नहीं हुई हैं। फिल्म ने जितनी शानदार बॉक्स ऑफिस पर कमाई की है, इस फिल्म को उतने ही अवॉर्ड भी मिल रहे। बीती शाम आयोजित ‘महाराष्ट्र ऑफ द इयर अवॉर्ड’ में भी रणबीर के नाम रहा अवॉर्ड और इसकी घोषणा के लिए किसी और को नहीं बल्कि जितेन्द्र को बुलाया गया था मंच पर।
जितेन्द्र ने कहा- जिस ओहदे पे ये आज पहुंचा है, वो इसकी मेहनत है
अपने स्पीच में जितेन्द्र ने रणबीर के पापा और अपने जिगरी यार ऋषि कपूर को याद किया। उन्होंने कहा, ‘आप ये अवॉर्ड रणबीर कपूर को दे रहे हैं जो कि मेरे दोस्त का बेटा है। तो फिर मैं कल से लेकर अभी तक लिख रहा हूं कुछ कि क्या बोलना है, क्या नहीं बोलना है। मेरी वाइफ, मेरी बेटी, मेरा बेटा सभी लोग मुझे गाइड कर रहे थे। मुश्किल से ये पेपर लिखकर लाया तो पता लगा यहां बोलना ही नहीं है।
बहरहाल मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि मुझे बहुत खुशी है कि मेरे जिगरी यार, मेरे लख्ते जिगर मेरा सबकुछ ऋषि कपूर के बेटे को ये अवॉर्ड मिला, ये मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। जिस ओहदे पे ये आज पहुंचा है, वो इसकी मेहनत है। बाकी जो लिखा हुआ है, उसे मैं पढ़ूंगा नहीं क्योंकि उसमें बहुत टाइम जाएगा।’
इस दौरान रणबीर कपूर उन्हें काफी गौर से सुन रहे थे और उनके चेहरे पर स्माइल थी। इस इवेंट के बाहर की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों ने इसी इवेंट में बाप-बेटे की तरह एंट्री ली थी। दोनों ब्लैक आउटफिट में बेहद हैंडसम दिख रहे थे।